Advertisment

अमित शाह के बयान पर पटना में ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी? जानें

बिहार में 25 मई को छठे चरण का मतदान चल रहा है. देशभर के कुल 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच शनिवार (25 मई) को AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी पटना पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी आज काराकाट में चुनाव प्रचार करेंगे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Asaduddin Owaisi in Patna

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Asaduddin Owaisi in Patna: बिहार में 25 मई को छठे चरण का मतदान चल रहा है. देशभर के कुल 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच शनिवार (25 मई) को AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी पटना पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी आज काराकाट में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद पटना में भी उनका चुनावी कार्यक्रम है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने सवालों के जवाब में कहा कि, ''देश की जनता तय करेगी लेकिन हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना बनें.'' इसके अलावा इस दौरान ओवैसी ने अमित शाह के एक बयान पर भी जवाब दिया.

Advertisment

आपको बता दें कि इस सवाल पर कि, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा है कि, 'बीजेपी को 400 सीटों से जिताएं वो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देंगे.' इस के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ''वो तो सबका ही आरक्षण बंद कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं.''

यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील

आरा में अमित शाह ने दिया था बयान

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले शुक्रवार को आरके सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि, ''आप भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो ये मुस्लिम आरक्षण रद्द करके हम पिछड़ा अति पिछड़ा को देने का काम करेंगे.''

'कोई नहीं करता एमवाई की बात' - अख्तरुल ईमान

वहीं, दूसरी ओर पिछले शुक्रवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मीडिया से बातचीत में एमवाई समीकरण को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि, ''आज कोई एमवाई समीकरण की बात नहीं करता. कभी लालू यादव किया करते थे. मैं उनकी इज्जत करता हूं. अब तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और बात अगर नीतीश कुमार की है तो नीतीश कुमार कब क्या बोल दें किसी को पता नहीं.'' वहीं आगे उन्होंने ये भी कहा था कि, ''एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा में आने से प्रभाव जरूर पड़ेगा.''

HIGHLIGHTS

  • अमित शाह के बयान पर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?
  • कहा- '400 सीट दीजिए मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे'
  • आरा में अमित शाह ने दिया था बड़ा बयान

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics Bihar Hindi News asaduddin-owaisi bihar politics Party Latest Bihar Politics News Amit S Patna Breaking News asaduddin owaisi news Bihar Politics RJD Bihar News
Advertisment
Advertisment