Advertisment

राहुल गांधी ने अचानक अग्निवीर नौजवान को मंच पर क्यों बुलाया? फिर किया बड़ा दावा

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सियासी पारा गरम है. सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
rahul gandhi bihar rally

राहुल गांधी बिहार रैली( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सियासी पारा गरम है. सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. इन सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. वहीं आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अचानक एक ऐसे युवक को मंच पर बुला लिया, जिसे यहां अग्निवीर योजना के तहत नौकरी मिली थी. इस दौरान मंच पर युवक से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ''इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़े में डाल दिया जाएगा.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: शाह का विपक्ष पर हमला, कहा- 5 चरणों में ही बन गई NDA की सरकार

'मंच के नीचे खड़े हुए युवक पर गई नजर'

दरअसल, राहुल गांधी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पटना साहिब में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद आरा पहुंचे थे. यहां से वे सीपीआई-एमएल प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अग्निवीर योजना की चर्चा कर रहे थे. इसी बीच उनकी नजर मंच के नीचे खड़े एक युवक पर पड़ी. उन्होंने आगे उनसे पूछा कि क्या आप अग्निवीर हो? जवाब में 'हां' सुनते ही उन्होंने उसे मंच पर बुला लिया. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि, ''यह विकास कुमार हैं. इन्होंने अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाई. उन्‍होंने विकास से पूछा कि कैसा लग रहा है अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाकर? विकास ने कहा, मुझे यह योजना अच्‍छी नहीं लग रही है.''

इसके बाद आगे राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, ''हमारी सरकार दो तरह के शहीद का दर्जा पसंद नहीं करेगी. हमारी सरकार आते ही इस योजना को फाड़कर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे. यह सेना का अपमान है. देश में अभी 30 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं और गठबंधन की सरकार बनने के बाद सारे पद भरे जाएंगे.''

आपको बता दें कि आरा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण का मुद्दा भी उठाया और कहा कि, ''हमने जातीय गणना कराने की मांग की तो पीएम मोदी चुप हो गए. कहने लगे कि देश में कोई जाति ही नहीं है. केवल अमीर और गरीब दो ही जातियां हैं जबकि पहले खुद को ओबीसी बताते रहे. अगर देश में कोई जाति नहीं है तो आप अपनी जाति ओबीसी क्यों बताते हैं.'' बता दें कि आरा में आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. सीपीआई-एमएल उम्मीदवार सुदामा प्रसाद का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार आरके सिंह से है.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित
  • आरा में सभा के दौरान अचानक उनकी नजर अग्निवीर युवक पर पड़ी
  • राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details Latest News of Bihar Politics Bihar Hindi News rahul gandhi bihar politics Party Latest Bihar Politics News agniveer recruitm Agniveer Agnipath Scheme Bihar Politics RJD Bihar News
Advertisment
Advertisment