Nitish Kumar Will Meet PM Narendra Modi Today: देशभर में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद अब देश को लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले रविवार (2 जून) को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हुए. जिसके बाद वो आज (3 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. इसको लेकर कहा जा रहा है कि आज सुबह करीब 11 बजे वे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. वहीं उनके साथ जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. आज मुख्यमंत्री एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान नीतीश कुमार 4 जून को आने वाले नतीजों पर चर्चा कर सकते हैं, इसके अलावा वह बिहार की कई विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के चुनावी नतीजों पर चीन की नजर, शी जिनपिंग के मुखपत्र ने PM मोदी को लेकर कह दी ये बात
बिहार में भाजपा के 17 तो JDU के 16 सीटें
आपको बताते चले कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले इन दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर खबर है कि 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों को लेकर चर्चा हो सकती है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
दिल्ली जाने के बाद बिहार में बढ़ी राजनीतिक हलचल
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में बयान दिया था कि नीतीश कुमार की एनडीए में रुचि नहीं है. ऐसे में नतीजों से पहले जैसे ही नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे उसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गईं.
NDA के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं नीतीश
हालांकि पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम पहले से तय था. चर्चा है कि नीतीश कुमार आज सोमवार को एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि पिछले रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों ने पूछा था कि एग्जिट पोल से पता चलता है कि, एनडीए की सरकार फिर बन रही है, जिस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि 'बनेगी, जरूर बनेगी.'
HIGHLIGHTS
- PM मोदी से मिलने पहुंचे कम नीतीश कुमार
- 4 बजे अमित शाह से भी होगी मुलाकात
- दिल्ली जाने के बाद बिहार में बढ़ी राजनीतिक हलचल
Source : News State Bihar Jharkhand