Jharkhand Loksabha Elections 2024 Date: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती आज से शुरू हो रही है. भारत निर्वाचन आयोग आज ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही झारखंड में लोकसभा चुनाव की तारीख भी सामने आ गयी है. झारखंड में एक चरण में चुनाव होंगे, जबकि चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे. इस दिन मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में सारी जानकारी दी गई. झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं जिनके लिए मतदान होगा. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने कुल 12 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस और जेएमएम ने एक-एक सीट जीती थी.
यह भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date: बिहार में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान, जानें पूरी डिटेल
झारखंड में इन चरणों में होंगे चुनाव संपन्न
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा साल 2019 में झारखंड में चार चरणों में चुनाव संपन्न कराया गया था. इस बार भी आयोग ने राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान की तारीखें तय कर दी हैं.
जानें मतदान की पूरी डिटेल
- प्रेस नोट की घोषणा जारी करना - 16 मार्च 2024 (शनिवार)
- राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तारीख - 18 अप्रैल 2024 (गुरुवार)
- नामांकन करने की अंतिम तारीख - 25 अप्रैल 2024 (गुरुवार)
- नामांकन की जांच की तारीख - 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख - 29 अप्रैल 2024 (सोमवार)
- मतदान की तारीख - 13 मई 2024 (सोमवार)
- गिनती की तारीख - 04 जून 2024 (मंगलवार)
- वह तारीख जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 06 जून 2024 (गुरुवार)
झारखंड में 2019 में चार चरणों में हुए थे चुनाव
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में चार चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 6 मई को और तीसरे चरण का मतदान 12 मई को था. वहीं चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी. झारखंड में पांच सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, बाकी सीटें सामान्य श्रेणी में आती हैं.
HIGHLIGHTS
- झारखंड में 4 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
- चुनाव से पहले जानें अपने संसदीय क्षेत्र में कब है वोटिंग
- झारखंड में 2019 में भी चार चरणों में हुए थे चुनाव
Source : News State Bihar Jharkhand