बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. 16 सितंबर को वह छठवीं बार बिहार दौरे पर मधुबनी पहुंचे थे. मधुबनी के झंझारपुर मे अमित शाह ने विशाल रैले को संबोधित की और विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA व उसके नेताओं पर बारी-बारी जमकर हमला बोला. अब उनके दौरे को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा हमला बोला है. आज यानि 17 सितंबर को जब पत्रकारों द्वारा ललन सिंह से अमित शाह के दौरे से जुड़ा सवाल किया गया तो जवाब में ललन सिंह ने कहा कि यह लोग नकली भविष्यवक्ता हैं.
वहीं, अमित शाह के झंझारपुर की सभा का जिक्र करते हुए ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह चार बार ताली बाजवा रहे थे लेकिन ताली बजानेवाले भी उनकी सभा में नहीं दिखाई दे रहे थे. इससे पहले शनिवार को ललन सिंह ने कहा था कि अमित शाह को बिहार के और देश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा था कि अमित शाह अंड बंड बोलते रहते हैं. उनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस ने भी बोला शाह पर हमला
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि लालू यादव हो या नीतीश कुमार हो या कांग्रेस पार्टी हो सभी लोग राम भक्त है, लेकिन अमित शाह क्या है राम के नाम पर वॉट लेने वाले हैं. सड़कों पर आपने देखा होगा राम के नाम पर 1 रुपया दे दे राम के नाम पर एक रुपया दे दे ,उसी तरीक़े से अमित शाह हैं. साथ ही साथ अमित शाह को कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने यह भी कह दिया कि 9 साल से कमाया हुआ खजाना उन्होंने अपने मित्रों को दे दिया है.
HIGHLIGHTS
- अमित शाह के बिहार दौरे पर जारी है सियासत
- ललन सिंह ने शाह की रैली को बताया विफल
- कहा-उनकी रैली में ताली बजानेवाले भी नहीं दिख रहे थे
- शाह को बिहार और देश के बारे में कोई जानकारी नहीं-ललन सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand