देश में अभी 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वहीं, पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पीड़ित लड़की उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रीति कुमारी है और लड़का तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव का रहने वाला तालिफ रेजा है. लड़की की मुलाकात युवक से कोचिंग सेंटर में हुई थी, दोनों ही वहां पढ़ने जाते थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गया. थोड़े टाइम बाद लड़का दुबई चला गया और लड़की को भी दुबई बुला लिया, जहां लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की और फिर लड़का दुबई से अपने घर भाग आया.
यह भी पढ़ें- BPSC Exam Schedule: BPSC परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा, मई में होंगे Exam
बिहार में दोहराया द केरला स्टोरी
लड़की ने लड़के की तलाश करनी शुरू कर दी और तुरकौलिया स्थित लड़का के घर पहुंच गई है. लड़की ग्रामीणों के साथ लड़के के दरवाजे पर बैठी है, लेकिन लड़के के घरवाले दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. लड़की ने तुरकौलिया थाना में आवेदन दिया. पीड़ित लड़की ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिला के पटानी थाना स्थित रसूलगढ़ गांव की रहने वाली है. वह नोएडा सेक्टर-73 में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी.
दुबई ले जाकर धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी
स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के दौरान ही तुरकौलिया के तालिफ रेजा से प्यार हो गया. वह रिश्ता हद से आगे बढ़ गया. दोनों वर्ष 2009 से एक साथ रहने लगे. पढ़ाई के दौरान दोनों काम करते थे. वर्ष 2018 में तालिफ रेजा दुबई चला गया और 2019 में तालिफ ने प्रीति को भी दुबई बुला लिया. वहीं पर तालिफ ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम रीति रिवाज से उससे शादी कर ली. दोनों दुबई में पति-पत्नी की तरह रहने लगे और प्रीति ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. कुछ दिनों बाद इलाज को लेकर नोएडा आ गई और अक्टूबर 2022 में दुबई गई, लेकिन वहां पहुंचने पर जिस मकान में भाड़ा पर दोनों रहते थे, उसमें ताला लगा था.
शादी के बाद लड़की को छोड़ भागा युवक
पता करने पर मालूम हुआ कि उसका पति दुबई से कुछ दिनों पूर्व ही लौट चुका है. मकान का ताला तोड़कर कमरे में गई, तो कमरा से सारे जेवरात और रूम में रखा पांच लाख रुपये नगद लेकर तालिफ रेजा फरार हो चुका है. पीड़िता प्रीति दुबई से लौटकर आई और तालिफ का घर खोजते-खोजते तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव पहुंची, जहां उसे मालूम हुआ कि उसका पति तालिफ ने दूसरी शादी कर ली है. वह अपने पति के घर पर पहुंची और घर में जाने का प्रयास करने लगी, लेकिन तालिफ के घरवालों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया.
तालिफ के घर के बाहर बैठी विवाहिता
उसके बाद प्रीति ने गांव वालों को सारी बातें बतायी और ग्रामीणों के साथ तालिफ के घर के बाहर बैठी है. पंचायत के सरपंच भी पहुंचे है और इस मामले को निपटाने के प्रयास में जुटे हैं. प्रीति ने बताया कि तालिफ दुबई से सारे कागजात और पांच लाख रुपये समेत सभी ज्वेरात लेकर घर भाग आया. यहां मैं इनके घर आई हूं, तो मुझे रखने से इंकार कर रहे हैं. वह बोल रहे हैं कि मैं उसकी पत्नी नहीं हूं, जबकि मेरे पासपोर्ट में पिता के जगह नाम बदलवा कर उसने पति का नाम तालिफ रेजा लिखवाया था. मैं इसके दरवाजे पर जान दे दूंगी, लेकिन यहां से नहीं जाउंगी. मैं अपना धर्म, परिवार और घर छोड़कर आई हूं. इस मामले में सदर डीएसपी आईपीएस राज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार में दोहराया 'द केरला स्टोरी'
- दुबई ले जाकर धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी
- शादी के बाद लड़की को छोड़ भागा युवक
Source : News State Bihar Jharkhand