मधेपुरा में अब कानून का राज नहीं रह गया है और अगर ऐसा कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. मधेपुरा में बदमाशों के हौसलें बुलंदी पर हैं. यहां बदमाश अपहरण जैसे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस से शिकायत करने पर शिकायतकर्ती की ही हत्या कर दी जाती है. ताजा मामले में एक बुजुर्ग शख्स के नाबालिग पोती का अपहरण बदमाशों द्वारा कर लिया जाता है और जब बुजुर्ग ने मामले की शिकायत थाने में की तो बदमाशों द्वारा उसकी उस समय हत्या कर दी जाती है जब वो सो रहे थे. हत्या की घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रजनी गांव के वार्ड संख्या 16 निवासी 72 वर्षीय पवित्र दास की हत्या की गई है. उनके परिजनों ने बताया कि बीते 19 अगस्त 2023 को पवित्र दास की 16 वर्षीय नाबालिक पोती का अपहरण बदमाशों द्वारा किया गया था. मामले को लेकर पवित्र दास ने मुरलीगंज थाने में शिकायत पत्र दिया था. शादी के नियत से कथित अपहरण के मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर पवित्र दास ने आरोप लगाया था. मामले को निबटाने के लिए दबंगों ने पंचायत भी बुलाई लेकिन पवित्र दास और उसके परिजन पंचायत में नहीं पहुंचे. पवित्र दास ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस मामले की जांच की कर रही थी कि बदमाशों ने पवित्र दास की रात में सोते समय हत्या कर दी.
जान से मारने की दी थी धमकी
पवित्र दास के परिजनों ने ये भी बताया कि पुलिस के समक्ष शिकायत करने के बाद से ही पवित्र दास को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी और आखिरकार गुरुवार की रात उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानाध्यक्ष को मामले में कार्रवाई का निर्देशित किया गया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या
- पोती के अहरण का रिपोर्ट दर्ज कराना पड़ा महंगा
- मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी गांव का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand