Madhubani Crime: बिहार के मधुबनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सुबह करीब साढ़े आठ बजे दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास थाना क्षेत्र (Phulparas) के एनएच 57 पर फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बेटी को कुचल दिया. इसके बाद एनएच के किनारे काम कर रहे दो मजदूर भी कुचल गये. डीएम के ड्राइवर समेत सभी यात्री गाड़ी छोड़कर भाग गये. गाड़ी रेलिंग से टकरा गई. इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं भीड़ जुटने से पहले ही डीएम और उनका ड्राइवर घटना स्थल से भाग गये. फिलहाल गाड़ी वहीं घटना स्थल पर खड़ी है. बता दें कि मधेपुरा के वर्तमान डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं. साथ ही बता दें कि डीएम विजय प्रकाश मीणा की मधेपुरा में डीएम के रूप में यह पहली पोस्टिंग है. वह राजस्थान के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: छठ व्रतियों को सूर्य देव के दर्शन के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, कोहरे से होगी परेशानी
घटना में मां और बच्ची की मौत
आपको बता दें कि इस घटना में मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई है. वहीं मृतका का नाम गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उसकी बच्ची 7 साल की हैं. वहीं दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. दो मजदूरों की हालत गंभीर है. मजदूर अशोक सिंह (60) की हालत गंभीर है. राजू सिंह की भी हालत गंभीर है. दोनों राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. साथ ही इन्हें डीएमसीएच भेजा गया है. बता दें कि डीएम की गाड़ी में तीन बैग भी मिले थे. आगे की दो सीटों यानी ड्राइवर और बॉडीगार्ड के एयरबैग खुले थे, एक रजिस्टर और एक पुलिस कैप भी थी.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताई कहानी
आपको बता दें कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि, डीएम की गाड़ी में डीएम, ड्राइवर, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी. घटना के बाद एक बाइक वहां आई और उन्हें ले गई. मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है. वहीं इसको लेकर लोगों का कहना है कि, डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की तरफ सड़क पर पेंटिंग का काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मारी, फिर गाड़ी ने सड़क किनारे रेलिंग की तरफ जा रही महिला और उसकी बेटी को टक्कर मार दी. हालांकि मधेपुरा डीएम की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन लोगों ने गाड़ी को घेर लिया है और सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. फिलहाल पुलिस भीड़ को हटा रही है
मधुबनी पुलिस ने बताई हादसे की वजह
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना को लेकर मधुबनी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, ''आज फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर एनएचएआई कर्मियों को बचाने के क्रम में मधेपुरा डीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर अनियंत्रित हो गयी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. वहीं घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है, स्थिति नियंत्रण में है, कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.''
HIGHLIGHTS
- मधेपुरा DM की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा
- घटना में मां-बेटी की दर्दनाक मौत
- डीएम की गाड़ी से कई सामान बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand