आज मधेपुरा स्थित भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सूबे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर बिना नाम लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब सम्प्रदायवादी, नफ़रतवादी और मनुवादी ताक़तें देश में अमन व शांति के लिए ख़तरा बन गया हो. जब भ्रष्टाचार,महँगाई और बेरोज़गारी चरम पर हों. जब रोज़ मानव मूल्यों को तार तार किया जा रहा हो. जब हज़ारों वर्षों से सताए गए अवाम के रक्षा कवच डॉ० बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदलने की साज़िश रची जा रही हो. ऐसे वक्त में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के दीक्षांत समारोह में शामिल देश के भविष्य युवक युवतियों को सत्य से रूबरू कराने का अवसर पाकर गौरवान्वित हूँ.
अपने संबोधन में प्रो. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि कोशी के सर्वाधिक पिछड़े इलाके में इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1992 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व सामाजिक न्याय के योद्धा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी द्वारा किया गया था.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि स्थापनाकाल से ही मात्र 8 संकायों में स्नातकोत्तर की अनुमति थी परंतु महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार ने वर्ष 2023 में 18 अन्य संकायों में स्नातकोत्तर की अनुमति प्रदान किया है. तदनुसार सभी संकायों में यूजीसी के मानकों के अनुसार शैक्षणिक पदों का भी सृजन किया है,जिस पर आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में नियुक्ति की जा सकेगी.
प्रो. चंद्रशेखर ने ट्वीट कर ये भी बताया कि दीक्षांत समारोह में मेधावी व होनहार छात्र-छात्राओं को महामहिम के साथ स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान करते हुए उन्हें नए भारत के समक्ष आने वाली चुनौतियां तथा समस्याओं का हल खोजने का आह्वान भी किया.
HIGHLIGHTS
- शिक्षा मंत्री ने दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा
- इशारों-इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला
- नीतीश सरकार के कार्यों को भी शिक्षा मंत्री ने गिनाया
-
Source : News State Bihar Jharkhand