Bihar Election 2020 : महिशी विधानसभा क्षेत्र का 1977 से लेकर 2015 तक का जानें इतिहास

विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 272352 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 51.53 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 48.47 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 145622 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Mahishi Vidhan  Sabha Constituency

महिशी विधानसभा क्षेत्र( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. सियासी पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सभी दल समीकरण साधने में जुट गए है. आज हम आपको बताएंगे सहरसा जिले में आने वाली विधानसभा क्षेत्र महिशी में किस दल को यहां की जनता का स्नेह, प्यार मिला और किसे अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. इस सीट से वर्तमान में राजद के डॉ अब्दुल गफूर विधायक हैं.

यह भी पढ़ें : सामान्य खुदकुशी नहीं है सुशांत की मौत, फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासे के बाद एक्शन में CBI

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के डॉ अब्दुल गफूर ने महिशी विधानसभा सीट पर आरएलएसपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन कुमार साह को हराया था. वहीं, 2010 के विधानसभा चुनाव में राजद के डॉ अब्दुल गफूर ने जद (यू) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज कुमार साह को हराकर महिषी विधानसभा सीट जीती. जद(यू) के गुंजेश्वर साह ने अक्टूबर 2005 में राजद के सुरेंद्र यादव को हराया. अब्दुल गफूर ने 2000 में चुनाव जीता. अब्दुल गफूर ने 1995 में कांग्रेस के लहटन चौधरी को हराया. 1990 में जेडी के आनंद मोहन ने कांग्रेस के लहटन चौधरी को हराया. 1985 में कांग्रेस के लाहटन चौधरी ने एलडी के देवानंद यादव और 1980 में कांग्रेस (यू) के सत्य नारायण यादव को हराया. जेपी के कुमार ने 1977 में कांग्रेस के लहटन चौधरी को हराया.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंची पायल घोष

विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 272352 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 51.53 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 48.47 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 145622 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 bihar-election Vidhan Sabha Constituency Mahishi Vidhan Sabha Constituency Mahishi History Mahishi Election Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment