बिहार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. जमुई के चर्चित विजय यादव हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने सारण जिले के नगड़ा थाना अंतर्गत नगरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने दी है. इसी के साथ बताया कि 2022 में गरही थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने विजय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी और हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, जांच के दौरान हत्याकांड में शामिल चार हत्यारोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि इसके मुख्य आरोपी देवलाटांड़ गांव निवासी मो. अंसारूल अंसारी लंबे समय से फरार चल रहा था.
विजय यादव हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी सारण जिले के नगड़ा थाना अंतर्गत नगर बाजार में छिपा हुआ है. सूचना के बाद एक टीम गठित की गई थी, जिसमें गरही थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद और डीईआईयू की टीम को सिविल ड्रेस में भेजा गया था. जहां से मुख्य आरोपी अंसार उल अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
दिनदहाड़े विजय यादव को उतारा मौत के घाट
इसके साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि मृतक तेतरिटांड़ निवासी विजय यादव पंचायत समिति का चुनाव लड़ा और गिरफ्तार आरोपी अंसारूल ने भी चुनाव लड़ा था. जिसमें विजय को लोगों का जनसमर्थन भी मिला. हालांकि वह चुनाव हार गया था, लेकिन अंसारूल को लगा कि अगले चुनाव में विजय यादव उसका रोड़ा बन सकता है. जिसके बाद उसने मो. आविद, मो. हबीव सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर दिनदहाड़े विजय यादव को मौत के घाट उतार दिया.
HIGHLIGHTS
- विजय यादव हत्याकांड का मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार
- दिनदहाड़े विजय यादव को उतारा था मौत के घाट
- पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
Source : News State Bihar Jharkhand