सुबह-सुबह रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 मिथिल एक्सप्रेस में 46 मिनट के अंतराल पर ब्रेक बाइंडिंग की तीन घटनाएं हो गई. जिसकी वजह से पहिए से चिंगारी और धुआं निकले लगा. धुआं निकलते देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही ट्रेन रूकी, लोग गाड़ी से कूदकर बाहर भागने लगे. खैर, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. पहली घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन जैसे ही निकली, वैसे ही 82\36 पर ईसीआर 217945 कोच के दाहिने से दूसरी ब्रेक यूनिट में दोपहर 2.05 मिनट पर ब्रेक बाइंडिंग हुई.
वहीं, फिर नारायणपुर अनंत स्टेशन के यार्ड में दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर ब्रेक बाइंडिंग हुई. जहां करीब 22 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. जिसके बाद जब ट्रेन यहां से निकलती तो सिलौत यार्ड में करीब दोपहर 2.51 बजे फिर से ब्रेक बाइंडिंग की वजह से ट्रेन रुकी रही. ट्रेन मुजफ्फरपुर से जैसे ही निकली उसे ब्रेक बाइंडिंग का अलर्ट दिया गया, तो लोको पायलट ने अपनी समझदारी से गाड़ी की गति धीमी कर उसे नारायणपुर अनंत स्टेशन पर रोक दिया.
HIGHLIGHTS
- टल गया बड़ा हादसा
- मिथिला एक्सप्रेस से कूदकर भागे पैसेंजर
- बाल-बाल बचे यात्री
Source : News State Bihar Jharkhand