गया जिले के डुमरिया प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय मैगरा में मिड-डे-मील खाने से 50 छात्राएं बीमार हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार मिड-डे-मील खाने में छिपकली गिर गई थी और इसी खाने की वजह से छात्राएं बीमार हो गई हैं. बीमार छात्राओं में से 24 को डुमरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि 8 छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में विधायक प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. जिसके बाद छात्राओं के परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है.
24 छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कस्तूरबा विधायक के प्रधान नरेंद्र त्रिपाठी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यान भोजन खाने से बच्चों में अचानक उल्टी और नशा जैसा होने की बात बताकर तबियत खराब होने लगी. देखते ही देखते कई बच्चों की हालत खराब होने लगी. जिसके बाद एंबुलेंस से 24 छात्राओं को डुमरिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
वार्डन की लापरवाही
वहीं, बिमार बच्चों से जब हमारी टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मिड-डे-मील खाने में छिरकली गिरी थी. वहीं, इस मामले में स्कूल की वार्डन की लापरवाही भी सामने आ रही है. वार्डन का कहना है कि कुछ नहीं हुआ है. बच्चे बीमार हुए हैं तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
साथ ही आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कस्तूरबा विद्यालय पहुंची और मामले की जांच कर रही है. खाने को चैक किया जा रहा है. वहीं, कुछ छात्राओं की तबीयत सामान्य है, जिन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- कस्तूरबा विद्यालय में बड़ी लापरवाही
- मिड-डे-मील खाने से 50 छात्राएं बीमार
- 24 छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती
- बच्चों का डुमरिया अस्पताल में चल रहा इलाज
- 8 छात्राओं की हालत गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand