लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. अब विपक्षी एकता की कमान खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाल ली है. आज उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार व शिवसेना (उद्धव गुट) के चीफ व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे तथा तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टेलिन से फोन पर बात की और विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा की. बीजेपी के विरोध में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की जा चुकी है. तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस बार विपक्षी एकजुटता को बदल दिया जा रहा है और तमाम विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा विपक्षी एकता के लिए एक के बाद एक मीटिंग की जा रही है. कभी एनसीपी चीफ शरद पवार एक्टिव हो जाते हैं तो कभी ममता बनर्जी तो कभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार. अब कांग्रेस भी इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी है.
आज जो जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तामिलनाडू के सीएम एम. के. स्टालिन और शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे से फ़ोन कर बातचीत की है. खड़गे द्वारा टेलिफोनिक बातचीत में विपक्षी एकजुटता को बल दिया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान खड़गे को सभी लोगों से पॉजिटिव फीडबैक मिलने की भी बात कही जा रही है.
बता दें कि विपक्षी एकता के प्रदर्शन के लिए सोमवार को दिल्ली में सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था. सम्मेलन में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे. यह सम्मेलन एमके स्टालिन के नेतृत्व में की गई थी और इसमें मलिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए थे. गौरतलब है कि इस बार संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन भी कई विपक्षी दलों द्वारा एकजुटता दिखाई गई थी औऱ विपक्षी नेताओं ने आगे भी साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया.
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों जोरों पर
- विपक्षी एकजुटता की कमान खुद खड़गे ने संभाली
- सीएम नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे से की बात
- तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टेलिन से भी की बात
Source : News State Bihar Jharkhand