Advertisment

मोतिहारी में चाइनीज ड्रोन के साथ युवक गिरफ्तार, SSB कर रही पूछताछ

युवक के साथ उसका एक और साथी था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
drone

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

चाइनीज ड्रोन के साथ एसएसबी ने एक युवक को भारत-नेपाल सीमा से सटे मोतिहारी के घोड़ासहन से गिरफ्तार किया है. एसएसबी के जवानों ने युवक को पिलर संख्या 356/4 के पास से गिरफ्तार किया है. युवक के साथ उसका एक और साथी था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्त में आये युवक की पहचान झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी शिव चंद्र राम के रूप में हुई है. बता दें कि पड़ोसी देश नेपाल में चुनाव होने वाले हैं और भारत-नेपाल सीमा को चुनाव को देखते हुए फिलहाल सील कर दिया गया है. दोनों ही देश के सुरक्षाबल सीमा पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं. इसी क्रम में एसएसबी की जमुनिया टीम गश्त पर थी. गश्त के दौरान युवक को देखकर एसएसबी के जवानों को संदेह हुआ.

इसे भी पढ़ें-गोपालगंज: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एसएसबी जवानों को अपनी तरफ आता देख युवक शिव चंद्र राम का साथी भाग निकला जबकि शिव चंद्र राम को जवानों ने पकड़ लिया. एसएसबी के जवानों ने तलाशी करने पर युवक के पास से एक चाइनीज ड्रोन पर बरामद किया. फिलहाल, एसएसबी गिरफ्त में आए शख्स से पूछताछ कर रही है. अभी तक ये नहीं मालूम चल सका है कि शख्स ड्रोन कैमरा क्यों और कहां लेकर जा रहा था. 

रिपोर्ट: रंजीत कुमार

HIGHLIGHTS

. चाइनीज ड्रोन के साथ युवक गिरफ्तार

. मोतिहारी के घोड़ासहन से हुई गिरफ्तारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Motihari News SSB indo nepal Border SSB News nepal election Sasastra Seema Bal Election in Nepal
Advertisment
Advertisment