बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शख्स को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अंकित मिश्रा है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित मिश्रा ने वॉट्सऐप के जरिए सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज किया गया था.
सूरत से गिरफ्तार
बिहार पुलिस की जांच में युवक के गुजरात में होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने गुजरात क्राइम ब्रांच से इस मामले में मदद मांगी थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी युवक को सूरत के लस्करा से गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस आरोपी युवक को गुजरात से लेकर रवाना हो गई है और उसे पटना लाया जा रहा है, यहां पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
गूगल से निकाला नंबर
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अंकित मिश्रा ने गूगल पर सर्च कर सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस का नंबर निकाला था और उस नंबर पर वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजकर सीएम को धमकी दी थी. पुलिस ने इस धमकी के मैसेज के बाद इस नंबर को सर्विलांस पर डाला. ट्रेसिंग के दौरान इस नंबर की लोकेशन गुजरात के सूरत में आ रही थी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने गुजरात क्राइम ब्रांच से आरोपी को पकड़ने के लिए मदद मांगी थी.
मैसेज भेजने की बात को कबूली
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने प्राथमिक पूछताछ में मैसेज भेजने की बात को कबूल कर लिया है. आरोपी युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करता है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पटना लेकर आ रही है.
HIGHLIGHTS
- सीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार
- गुजरात के सूरत से पकड़ा गया आरोपी
- आरोपी युवक का नाम अंकित मिश्रा
Source : News State Bihar Jharkhand