Bihar Election Result 2020: मनिहारी से जेडीयू के मनोहर प्रसाद सिंह जीते. मनिहारी विधानसभा सीट बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. साल 2015 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार मनिहारी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह ने राम विलास पासवान की पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव को हराया था. मनिहारी विधानसभा सीट कटिहार जिला में आती है. यह सीट सुरक्षित है. इस पर दलित प्रत्याशी के लिए सुरक्षित रखा गया है.
यह भी पढ़ें : प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का ये है सियासी समीकरण
मनिहारी विधानसभा सीट बिहार के कटिहार जिले में आती है. साल 2015 में मनिहारी में कुल 39.00 प्रतिशत वोट पड़े. 2015 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मनोहर प्रसाद सिंह ने लोक जन शक्ति पार्टी के अनिल कुमार उरांव को 13680 वोटों के अंतर से हराया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतादाता की संख्या 247621 हैं. जिनमें पुरुष वोटर्स 53.31 प्रतिशत हैं. जबाकि, महिला मतदाता की संख्या 46.69 प्रतिशत हैं. वहीं, मनिहारी विधानसभा के 159481 मतदाताओं ने मतदान किया था.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर विधानसभा सीट पर इस बार कौन होगा बाहुबली!, जानें पूरा हाल
मनिहारी विधानसभा सीट पर 1977 से 2015 तक अब तक कितने विधायक चुने गए. साथ ही कौन से दल रहा सबसे ज्यादा दबदाबा. देखिए पूरी लिस्ट
Source : News Nation Bureau