मणिपुर कांड: पप्पू यादव ने मांगा PM का इस्तीफा, इस बात का दिया हवाला

उन्होंने ट्वीट किया, 'PM गद्दी छोड़ो! क्या मोदी जी प्रधानमंत्री पद के लायक़ हैं? महीनों से मणिपुर में चल रही भीषण दरिन्दगी के बाद मणिपुर का पहली बार नाम लिया भी तो वोट की राजनीति तक ही सीमित रहे.'

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
pappu yadav

पप्पू यादव ने पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है और उनसे इस्तीफा भी मांगा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो! क्या नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद के लायक़ हैं? आज महीनों से मणिपुर में चल रही भीषण दरिन्दगी के बाद मणिपुर का पहली बार नाम लिया भी तो वोट की राजनीति तक ही सीमित रहे. मणिपुर के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेकर इस व्यक्ति ने साबित कर दिया कि मणिशंकर अय्यर जी ने जो इनके बारे में कहा था, यह उससे भी बढ़कर अधम हैं. इन्होंने आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ का अपमान किया है. इसके लिए वहां की जनता से सार्वजनिक माफ़ी मांगनी होगी!'

मणिपुर के CM पर भी बोला हमला

बेशर्मी की इंतिहा है, मणिपुर का बेहूदा CM कहता है ऐसी 100 से अधिक घटनाएं हुई है, एक घटना का दृश्य देख पूरा देश शर्मसार है. लेकिन इसको एक सौ घटना होने के बाद भी रत्ती भर शर्मिंदगी नहीं है! छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभान अल्लाह! PM को यह बस लॉ एंड ऑर्डर का मसला लगता है. वह तो भला हो सुप्रीम कोर्ट का, जिसके  स्वतः संज्ञान लेने की मज़बूरी में पहली बार मणिपुर का नाम PM के मुंह से निकला!

लालू यादव ने भी कसा तंज

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र, लोकलाज, विश्वास, संस्कृति, सौहार्द, संवाद और मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है. नफरत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. इन लोगों को प्रेम, सौहार्द, इंसानियत, सामाजिक एकता एवं भारतीय सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है. मणिपुर में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है.

ललन सिंह ने भी बोला हमला

JDU के अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है. महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों ? मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है ? उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब तो मौनव्रत तोड़िए साहब.

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion: जल्द होगा नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकती है जगह

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बताते चलें कि 4 मई 2023 की घटना का वीडियो 19 जुलाई 2023 को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मणिपुर दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ ज्यादिती की गई. इतना ही नहीं पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया. वीडियो में दर्जनों लोग दिख रहे हैं. हालांकि, मामले में आज यानि की घटना के दो माह बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वो भी वीडियो वायरल होने के बाद. इस घटना से मणिपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं और विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार पर जमकर हमला बोला जा रहा है. यहां तक कि देश के कई शीर्ष पत्रकारों द्वारा भी घटना का विरोध करते हुए मणिपुर के सीएम एन विरेन सिंह का इस्तीफा मांगा गया है.

HIGHLIGHTS

  • मणिपुर कांड पर भड़के पप्पू यादव
  • पीएम मोदी से मांगा इस्तीफा
  • पूछा-क्या मोदी पीएम पद पर रहने के लायक है?

Source : News State Bihar Jharkhand

Pappu Yadav N Biren Singh Manipur Scandal
Advertisment
Advertisment
Advertisment