मांझी ने दी नसीहत, भाजपा ने कहा, 'आतंक का कोई धर्म नहीं होता'

बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जारी आंतरिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बांका के मदरसे में हुए विस्फोट के बाद राजग के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बीच तानातनी उभर कर सामने आ गई है

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Jitan Ram Manjhi

मांझी ने दी नसीहत, भाजपा ने कहा, 'आतंक का कोई धर्म नहीं होता'( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जारी आंतरिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बांका के मदरसे में हुए विस्फोट के बाद राजग के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बीच तानातनी उभर कर सामने आ गई है. इस बीच, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरुवार को इशारों ही इशारों में भाजपा को नसीहत दी तो भाजपा ने भी पलटवार कर आईना दिखाया है. हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विर हैंडल से ट्वीट कर भाजपा के बिना नाम लिए लिखा, गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली, गरीब मुसलमान जब मदरसे में पढ़े तो आतंकी. भाई साहब, ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए. यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं. हम बांका बम विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं.

कहा जा रहा है कि मांझी ने ट्वीट में भले ही भाजपा का नाम लिखा हो, लेकिन उनका इशारा भाजपा की ओर है. इधर, भाजपा ने भी पलटवार करने में देर नहीं की और मांझी को आईना देखते हुए कहा कि आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा, हम तो अभी तक जान रहे थे कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता और नक्सली की कोई जात नहीं होती. आतंकी, आतंकी होता है और नक्सली, नक्सली है. लेकिन कुछ 'विशेषज्ञों' ने तो इनका जात-धर्म सब खोज निकाला. ये देश की अखंडता बचाने के लिए इन दुर्दान्तों के अपराधों पर आंखे मूंदने की सलाह भी दे रहे हैं.

उन्होंने इशारों ही इशारों में बिना किसी के नाम लिए कहा, सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखिए. जनता ने कश्मीर को भी देखा है और अभी बंगाल से नूरपुर तक का तमाशा भी देख रही है. आतंकी या नक्सली किसी के सगे नहीं होते, यह 'भस्मासुर' पालने वालों को भी नहीं छोड़ते. हिंदुस्तान के मर्म को न समझने वाले पाकिस्तान का उदाहरण देख सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि बांका में एक मदरसा में बम विस्फोट के बाद राज्य की सियासत गर्म है. मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तो बुधवार को भाजपा नेताओं पर सरकार के अस्थिर करने का आरोप तक लगा दिया था.

 

जीतन राम मांझी HAM chief Jitan Ram Manjhi former cm jitan ram manjhi Manjhi Jeetan Ram Manjhi मांझी ने दी नसीहत हम प्रमुख मांझी
Advertisment
Advertisment
Advertisment