मनोज तिवारी ने की सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात, बोले- जो मुंबई में चल रहा, वो ठीक नहीं

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के नायक मनोज तिवारी आज पटना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर उनके पिता से मुलाकात की .

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के नायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) आज पटना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर उनके पिता से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. मनोज तिवारी ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को दुखद बताया है. इसके साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की. मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि जिस तरह मुंबई में चल रहा है, वह ठीक नहीं है. हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सेना और देशवासियों का मनोबल तोड़ रही है, सुशील मोदी ने बोला बड़ा हमला

बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिजनों से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों के आने का सिलसिला जारी है. रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी सुशांत के परिजनों से मुलाकात की थी. सुशील मोदी ने यहां सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी सुशांत राजपूत के घर पहुंचे थे. उन्होंने अभिनेता के परिजनों को ढांढस बंधाया.

यह भी पढ़ें: महिलाओं और बच्चों के साथ बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, उठाई यह मांग

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिनों अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर कथित रूप से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत के दुनिया से उठ जाने से पूरे देश में जहां शोक की लहर है, वहीं उनको न्याय दिलाने की भी मांग तेजी से उठ रही है. आम लोगों से लेकर कई राजनीतिक दलों के नेता सुशांत की जान जाने की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यह तो हद ही हो गई...अब पाकिस्तान का नाम लेकर डरा रहा चीन, राष्ट्रवाद पर 'नसीहत'

आपको यह भी बताते चलें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पिछले हफ्ते बिहार की एक अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उनकी पूर्व महिला मित्र रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया. इसके अलावा सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर के खिलाफ भी याचिका दायर की जा चुकी है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar manoj tiwari Sushant Singh Rajput Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment