बिहार के चर्चित आईपीएस अफसरों में से एक मुंगेर रेंज के डीआईजी समेत बिहार कैडर के 7 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से प्रमोट करके आईजी बना दिया गया है. यानि, जल्द की मुंगेर के डीआईजी पद से मनु महाराज की विदाई होने वाली है. राज्य सरकार द्वारा मनु महाराज समेत 7 आईपीएस अफसरों को प्रमोट करके आईजी बनाया गया है. मौजूदा समये में बिहार में तैनात जिन डीआईजी को आईजी बनाया गया है उनमें मनु महाराज, एम सुनील कुमार नायक, जितेंद्र राणा और निशांत कुमार तिवारी का नाम शामिल हैं.
इन चारों के अलावा बिहार कैडर के चार अऩ्य आईपीएस अधिकारी जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं उन्हें प्रफोर्मा प्रोन्नति दी गयी है. इन अधिकारियों में क्षत्रनील सिंह, पी. कन्नन, राजेश त्रिपाठी औऱ नवल किशोर सिंह शामिल हैं. ये सभी 2005 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं. इनके अलावा IG रत्न संजय कटियार को ADG में प्रोन्नति दी गई है. IG अमृतराज, एमआर नायक, श्रीमती के सुहीता अनुपम को ADG में प्रोन्नति दी गई है.
बिहार सरकार ने पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत बिहार कैडर के कई आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. सरकार ने पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को भी प्रमोट करके DIG बना दिया है. इतना ही नहीं केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 2010 बैच के IPS अफसर राजीव मिश्रा, हरिप्रसाथ एस. को प्रोन्नति दी गई है. जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही गए सौरभ कुमार साह को भी DIG बनाया गया है.
इसके अलावा 2009 बैच के IPS नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंत कांत, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, गया एसएसपी हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार को भी डीआईजी बनाया गया है. 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक वर्णवालतोहिद परवीन, अरविंद कुमार गुप्ता , निलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार मंडल अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, को प्रवर कोटी में प्रोन्नति दी गई है.
HIGHLIGHTS
- कई आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन
- 7 डीआईजी बनाए गए आईजी
- पटना के एसएसपी समेत कई को बनाया गया डीआईजी
- आईजी से कई अफसर बने एडीजी
Source : News State Bihar Jharkhand