2022 के आखिर दिन यानि 31 दिसंबर को बिहार में 46 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. कई जिलों के एसपी और एसएसपी बदल दिए गए हैं लेकिन पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तबादला नहीं किया गया है. उन्हें अगले आदेश तक पद पर बने रहना पड़ेगा. बता दें कि मानवजीत सिंह ढिल्लों का हाल ही में प्रोमोशन हुआ था. बिहार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक रोहतास के एसपी आशीष भारती का तबादला किया गया है अब उन्हें गया का नया एसएसपी बनाया गया है.
कैमूर एसपी राकेश कुमार का तबादला मुजफ्फरपुर एसएसपी के तौर पर किया गया है. वहीं गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है. भोजपुर के एसपी संजय कुमार सिंह को साइिड लाइन करते हुए एसपी आतंकवाद निरोधक दस्ता,पटना बनाया गया है.
इसके अलावा नवादा के एसपी गौरव मंगला को सारण का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, सारण एसपी संतोश कुमार को साइडलाइन करते हुए पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल, पटना बनाया गया है. कांतिकेश कुमार मिश्रा मोतिहारी के नए एसपी बनाए गए हैं. विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है. वहीं, समस्तीपुर के एसपी रहे हृदयांश को समादेष्टा को bmp-2 डेहरी के साथ-साथ समादेष्टा बिहार पुलिस सशस्त्र पुलिस महिला, सासाराम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
नए तबादले के तहत बक्सर के एसपी पद से नीरज कुमार सिंह की छुट्टी कर दी गई है. मनीष कुमार को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा पटना सेंट्रल के सिटी SP रहे अंबरीश राहुल को नवादा जिले का नया एसपी बनाया गया है और पटना ग्रामीण एसपी रहे विनीत कुमार रोहतास का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, भागलपुर के सिटी एसपी रहे स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज जिले का नया एसपी बनाया गया है. पटना पूर्वी के सिटी एसपी रहे प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है.
HIGHLIGHTS
- 46 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
- हाल में प्रोमोशन पाए कए आईपीएस बने SP-SSP
- पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को अभी करना होगा इंतजार
Source : News State Bihar Jharkhand