Advertisment

कार्तिक पूर्णिमा पर कई घरों में छाया मातम, नदी में डूबने से 6 लोगों की मौत

इनमें पांच बच्चियां भी शामिल हैं. अकेले पटना शहर में पांच लोगों की मौत हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
कार्तिक पूर्णिमा पर कई घरों में छाया मातम, नदी में डूबने से 6 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार में कई परिवारों में मातम की लहर पसर गई है. दरअसल यहां स्नान करने पहुंचे लगभग आधा दर्जन श्रृद्धालुओं की नदी में डूबने से मौत हो गई. इनमें पांच बच्चियां भी शामिल हैं. अकेले पटना शहर में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्ची, एक किशोर, एक महिला और दो युवक शामिल हैं. घटनाएं रेडबिगहा गांव में कररुया नदी, बख्तियारपुर के घोसवरी गंगा घाट, मनेर, तथा खाजेकलां में हुई.

नालंदा में मंगलवार की सुबह बिहारशरीफ के गिरियक थाना क्षेत्र स्थित सकरी नदी में स्नान करने गई तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों का शव नदी से बाहर निकाला गया.

यह भी पढे़ं- सावधान : चार्ज करते समय मोबाइल में हुआ धमाका, युवक ने गवाई जान

इसी तरह धनरुआ के रेडबिगहा गांव में कररुया नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई है. वहीं पटना के बख्तियारपुर के घोसवरी गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई. मृतका की पहचान मिसी निवासी ममता देवी (25) के रूप में हुई है. इधर, पटना के मनेर में नहाने के दौरान एक किशोर डूब गया. मृतक की पहचान गणेश राय (15) के रूप में हुई है. इसी तरह राजधानी के खाजेकलां में एक युवक की डूबने से मौत हो गई.

बिहारशरीफ में हुई घटना में मृतक बच्चियों की पहचान घोसरावां निवासी अजय सिंह की पुत्री अंशु कुमारी (17) व सोनम कुमारी (15) व दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी (15) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि तीनों सकरी नदी में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान तीनों अचानक गहरे पानी मे चली गईं, जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाईं. बताया जा रहा है कि परिजन को जब तक पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने नदी में कूदकर तीनों का शव बाहर निकाला.

Source : News Nation Bureau

Bihar KARTIKA PURNIMA
Advertisment
Advertisment
Advertisment