Advertisment

Bihar Politics: केजरीवाल, ममता सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंचेंगे पटना, कल होगी अहम बैठक

23 जून को पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. जिसको लेकर अब जगह भी तय कर लिया गया है कि ये बैठक कहां होगी. सीएम आवास पर ही इस बैठक को आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस बैठक को लेकर अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और भगवंत मान, सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंच जाएंगे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
mamata

Arvind Kejriwal & Mamata Banerjee( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

देश को बीजेपी मुक्त बनाने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लग हुए हैं. 23 जून को पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. जिसको लेकर अब जगह भी तय कर लिया गया है कि ये बैठक कहां होगी. सीएम आवास पर ही इस बैठक को आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस बैठक को लेकर अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और भगवंत मान, सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज पहुंच जाएंगे. सभी राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे और कल होने वाली अहम बैठक में शामिल होंगे.   

19 पार्टियां होंगी शामिल 

सीएम आवास पर कल विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 19 पार्टियां शामिल होंगी. इस बैठक में ये भी तय किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में कौन होगा. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पटना आएंगे.

यह भी पढ़ें : NDA में शामिल हुए जीतन राम मांझी, हफ्तेभर पहले छोड़ा था महागठबंधन का साथ

कई लोगों के शमिल होने पर संशय

वहीं, बता दें कि राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और हेमंत सोरेन सहित और कई नेता कल 23 जून को पटना आएंगे और इस बैठक में शामिल होंगे. हालांकि कई लोगों के शमिल होने पर अभी भी संशय बना हुआ है. 

HIGHLIGHTS

  • सीएम आवास पर विपक्षी दलों की होगी बैठक
  • बैठक में 19 पार्टियां होंगी शामिल 
  • कई लोगों के शमिल होने पर संशय

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar Mamata Banerjee arvind kejriwal Bihar political news
Advertisment
Advertisment