बिहार सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. रिटायरमेंट के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को अब मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है. दरअसल, 1984 बैच के आईएएस दीपक कुमार को दो दफे सेवा विस्तार मिल चुका है. वे पिछले साल ही रिटायर होने वाले थे. लेकिन राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने दो बार उन्हें सेवा विस्तार दिया था. सूत्रों के अनुसार, एक बार फिर से नीतीश कुमार चाहते थे कि दीपक कुमार को सेवा विस्तार मिले, लेकिन केंद्र ने मना कर दिया.
यह भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या
वर्ष 2002 में मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुकुंद प्रसाद के लिए उनके सेवानिवृत्त होने के बाद अपने साथ रखने के लिए प्रधान सचिव का पद क्रिएट किया था. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते ही राज्य सरकार ने राज्यादेश निकाला था कि रिटायर आईएएस अधिकारी को भी मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया जा सकता है. नीतीश कुमार ने उसी राज्यादेश का सहारा लिया और दीपक कुमार को 1 मार्च से मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बना दिया है. उन्हें अनिश्चितकाल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.
देखें : न्यूज नेशन LIVE TV
इसके अलावा लंबे वक्त से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का तबादला करते हुए उन्हें बिहार के विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है. चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ हीं वो अगले आदेश तक निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध के भी प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे. अरुण कुमार सिंह को विकास आयुक्त के पद से स्थानांतरित करते हुए मुख्य सचिव बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है.
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार बोले- कानून का राज कायम करने में न्यायपालिका की अहम भूमिका
कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. वहीं संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. मल्ल पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. SC-ST विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. दिवेश सेहरा वित्त विभाग के सचिव को SC-ST विभाग का सचिव बनाया गया है. ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Source : News Nation Bureau