बिहार में बाढ़ से कई ट्रेनें कैंसिल, रूट में भी बदलाव, फटाफट देख लें लिस्ट

बाढ़ के कहर से भागलपुर भी अछूते नहीं हैं. बाढ़ के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होने लगा है.नदी के अप्रत्याशित परिवर्तन से मालदा रेल मंडल के द्वारा भागलपुर से जमालपुर के बीच चलने वाली कई गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

author-image
Rupesh Ranjan
एडिट
New Update
train

Train ( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

बाढ़ के कहर से भागलपुर भी अछूते नहीं हैं. बाढ़ के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होने लगा है. बाढ ने भागलपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दी है. राहत और बचाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सुल्तानगंज से बरियारपुर और रतनपुर तक ट्रैक के दोनों ओर जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है. जल स्तर में वृद्धि होने के कारण बरियारपुर में लोहा पुल के पास अप और डाउन लाइन की ट्रैक धंस गई है. नदी के अप्रत्याशित परिवर्तन से मालदा रेल मंडल के द्वारा भागलपुर से जमालपुर के बीच चलने वाली कई गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. 

इन ट्रेनों को मालदा रेल मंडल ने किया रद्द

03072 - जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस (14 अगस्त को)
03405 - भागलपुर जमालपुर डीएमयू
03419/20 - भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस
03459/60 - जमालपुर भागलपुर जमालपुर
03405 - भागलपुर जमालपुर डीएमयू
03432 - जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर (14 अगस्त को)

इन ट्रेनों को रेलवे मुख्यालय के द्वारा किया गया डाइवर्ट

02335 - भागलपुर एलटीटी स्पेशल वाया बांका-जसीडीह (15 अगस्त को)
03024 - गया हावड़ा एक्सप्रेस वाया झाझा (गया से खुलने वाली 14 अगस्त को )
03484 - दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी (14 अगस्त को)
03413 - मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी (14 अगस्त को)
03023 - हावड़ा गया एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा (14 अगस्त को)
05647 - डाउन लोकमान गोवाहाटी दादर एक्सप्रेस वाया बरौनी (14 अगस्त को भागलपुर आने वाली)
02368 - विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया झाझा-बांका ( दिल्ली से खुलने वाली 14 अगस्त को)
05956 - डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली कामाख्या वाया बरौनी (भागलपुर आने वाली 14 अगस्त को)

गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर लगातार बढने से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिले के कई गांवों में पानी का भराव हो गया है. गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बता दें कि रविवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि गंगा से लगते जिलों में बारिश होने की संभावना है. प्रमुख नदियों के जलस्तर पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों द्वारा निगरानी रखी जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार की ओर से सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Patna Bhagalpur trains canceled flood routes changed for many train
Advertisment
Advertisment
Advertisment