जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के ढोंढ़री गांव से पुलिस ने फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के ढोंढ़री गांव निवासी कादिर मियां की बहू व अख्तर अंसारी की पत्नी सहारा बानो (18) के रूप में हुई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सोनो थाने की पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और कमरे में रस्सी के सहारे झूलते हुए विवाहिता की लाश को नीचे उतारा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि विवाहिता के आत्महत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि थानाक्षेत्र के तिलवरिया के हमीद मियां की बेटी सहारा बानो की शादी ढोंढ़री के कादिर मियां के बेटे अख्तर अंसारी के साथ हुई थी. विवाहिता का पति रोजगार के सिलसिले में ढोंढ़री से बाहर रहता है. वहीं, घटना के बाद से परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हैं. महिला के भाई ने मृतिका के सास ससुर पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस सभी की तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट - गौतम
HIGHLIGHTS
- फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव
- सास - ससुर पर हत्या का आरोप
- ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार
Source : News State Bihar Jharkhand