मोतिहारी में बदमाशों के हौसलें वाकई में बुलंदी पर पहुंच चुके हैं. अब आलम ये हो गए हैं बदमाश लोगों को इतना प्रताड़ित कर रहे कि रंगदारी की मांग घर के बाहर पर्चा चस्पा करके कर रहे हैं. ताजा मामले में एक लकड़ी चिरान मिल व मवेशी व्यवसायी से दस दस लाख रुपये की रंगदारी बदमाशों द्वारा पोस्टर को उसके घर पर चस्पा करके मांगी गई है. इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने अथवा रंगदारी की मांग पूरी ना करने पर अंजाम भी भुगतने की धमकी दी गई है. बदशामों द्वारा सात दिन में रंगदारी नही देने पर परिवार सहित उसको भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.
सुबह पोस्टर देखते ही चिरान मिल मालिक और मवेशी डॉक्टर के परिवार में दहशत का माहौल है. पोस्टर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों की माने तो बदमाशों ने एक वर्ष पूर्व भी चिरान मिल मालिक से पोस्टर चिपका कर रंगदारी की मांग की थी. मामले की जानकारी मिलते ही हरसिद्धि थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है.
बदमाशों द्वारा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित चिरान मिल मालिक और मवेशी डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई है. हरसिद्धि थाना के गायघाट चौक स्थित चिरान मिल मालिक संजय सिंह और मवेशी डॉक्टर छोटे लाल प्रसाद से अपराधियों ने पोस्टर चिपकाकर दस दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.
बदमाशों द्वारा अपने संगठन का नाम MD ग्रुप दिया है. ग्रुप के मुहर लगे और हस्तलिखित पत्र से रंगदारी की मांग की गई है. पोस्टर पर लिखा है, 'ग्रुप चाहता है कि तुम्हारा परिवार सुख शांति से रहना चाहता है तो MD ग्रुप का मान सम्मान रखो, तो हम भी तुम्हारे जीवन मे मान सम्मान रखेंगे. इसके एवज में तुम्हे 10 लाख रुपये की राशि सात दिनों में देना होगा. वर्ना तुम्हें और तुम्हारे बाल-बच्चा को अंजाम भुगतने पड़ेंगे. पर्चा को मजाक में लिया या पुलिस को सूचना दिया तो कोई समझौता नही होगा. ग्रुप का कोड है MDT. जब भी कॉल जाएगा तो कोड बताया जाएगा.
CCTV में कैद हुआ पोस्टर चिपकाने वाला
पोस्टर चिपकाने वाला युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है. युवक अपनी पहचान को छिपाने के लिए हैलमेट पहना दिख रहा है. वहीं, पोस्टर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. पोस्टर की सूचना पर हरसिद्धि थाना पुलिस ने मौके पर पहूंचकर पोस्टर को जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
- बदमाशों ने मांगी दस लाख की रंगदारी
- पशु डॉक्टर व लकड़ी चिरान व्यवसाई से मांगी रंगदारी
- मकान के सामने पोस्टर चस्पा कर मांगी रंगदारी
- हरसिद्धि थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand