पूर्णिया में पारा मेडिकल छात्र संघ के आह्वान पर आज राजकीय मेडिकल कॉलेज से पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला. छात्रों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की है. आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो, मजबूर होकर हम ओपीडी में तालाबंदी एवं प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर सभी मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती समय पर
आक्रोश मार्च में पारा मेडिकल के कई छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. छात्रों ने कहा कि उनकी मांग है की सत्र को नियमित किया जाए, नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त हो, लंबित परीक्षा फल को जल्द जारी किया जाए, लंबित परीक्षा जल्द ली जाए. इसके साथ ही हमारे लिए छात्रावास एवं पारा मेडिकल काउंसिल का गठन किया जाए. छात्रों ने बताया कि हालत ये है कि दो साल का कोर्स पांच साल में भी पूरा नहीं हो पाया है. पिछले साल नवंबर में परीक्षा हुई थी, लेकिन अब तक उसका रिजल्ट नहीं मिला है. हमारे छात्रावास में पानी के पीने तक की व्यवस्था नहीं है. यहां तक की जो छात्रवृत्ति हमे मिलनी चाहिए वो भी समय पर हमे नहीं मिलता है.
पहले भी कर चुके हैं आंदोलन
आपको बता दे कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी पारा मेडिकल छात्र आंदोलन कर चुके हैं. वहीं, छात्रों ने बताया कि पारामेडिकल छात्र संघ का एक सदस्य पटना स्वास्थ मंत्री से मिलने गया हुआ है. अगर स्वास्थ मंत्री हमे लिखित रूप में आश्वासन देते हैं तो, होने वाले आमरण अनशन को रोक दिया जाएगा, वरना पारा मेडिकल छात्र संघ द्वारा आमरण अनशन कर आंदोलन किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- पारा मेडिकल के छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च
- छात्रों ने मांग को लेकर जमकर की नारेबाजी
- छात्रावास में पानी पीने तक की नहीं है व्यवस्था
Source : News State Bihar Jharkhand