Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, आज होगी भारी बारिश

पटना में बीती रात से बारिश लगातार जारी है. जिसके बाद राजधानी के कई हिस्सों में जल जमाव की स्थिति बन गई है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
rain news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पटना में बीती रात से बारिश लगातार जारी है. जिसके बाद राजधानी के कई हिस्सों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. पटना जंक्शन के रास्तों में पानी भरा हुआ है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. गोपालगंज, सीवान और सारण में मौसम विभाग की ओर से  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पटना, गया और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आपको बता दें कि बिहार के सभी हिस्सों में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है. सबसे ज्यादा बांका में 100 MM बारिश दर्ज की गई है. राज्य के सभी हिस्सों में 5 जुलाई तक बारिश होगी.

NMCH कैम्पस में भरा पानी

पटना में कुछ देर की बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कुछ देर की बारिश में ही जलमग्न हो गया. बारिश ने पूरे NMCH को डुबो दिया. NMCH के कैम्पस में इतना पानी भर गया कि लोगों को पानी में ही कुर्सी डालकर बैठना पड़ रहा है. हालांकि पटना में हर बारिश के दिनों में ऐसा ही हाल होता है. जहां कुछ देर की बारिश ही पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर देती है. चाहे प्रशासन कितने ही दावें क्यों ना करें.

राजधानी की सड़कें बनी दरिया

पटना में महज़ 4 घंटे हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव जैसे हालात हो गए हैं और ऐसे में पटना का बोरिंग रोड भला कैसे पीछे रह सकता है. बोरिंग रोड के बसावन पार्क के पास भी ऐसे हालात है. वॉटर लॉगिंग की बात की जाए तो करीब 2 फीट तक पानी सड़कों पर जमा हो गया है. 

यह भी पढ़ें: नीतीश पर अमित शाह का तंज, कहा- 'पलटू बाबू' पूछ रहे 9 साल में क्या काम हुए...

पूर्णिया का बुरा हाल 

एक हल्की बारिश ने ही पूर्णिया का बुरा हाल कर दिया है. सड़कें जलमग्न हो गई है. सड़क पर जगह-जगह गड्डे भी हैं, लेकिन शासन और प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. डीएवी चौक तक की सड़क पर से हजारों लोग रह रोज गुजरते हैं, लेकिन वो अपने रिस्क पर ये सफर करते हैं. बारिश के मौसम में इस रास्ते में छोटे-बड़े गड्ढों के बीच लोग जान हथेली पर लेकर सफर कर रहे हैं.

समस्तीपुर में भी बारिश

समस्तीपुर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. कल देर शाम से ही रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है. वहीं, किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. इस बारिश की वजह से शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. जलजमाव के कारण आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बिहार में कहां-कहां बारिश ?

  • पटना
  • सुपौल
  • अररिया
  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • कटिहार
  • मधेपुरा
  • भागलपुर
  • बांका
  • खगड़िया
  • मधुबनी
  • सीतामढ़ी

HIGHLIGHTS

  • बिहार के कई जिलों में मौसम का अलर्ट
  • गोपालगंज, सीवान, सारण में भारी बारिश का अलर्ट
  • पटना, गया, मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश की संभावना
  • बिहार के सभी हिस्सों में बारिश का सिस्टम सक्रिय

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Bihar Weather rain in Bihar Bihar weather forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment