राज्य में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है. वहीं,अब पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बदलते मौसम के चलते ये अलर्ट जारी किया गया. 26 मई तक बिहार के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ जिलों में आज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है.
चक्रवाती के कारण ही मौसम में हुआ बदलाव
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, आंधी तूफान की भी संभावना जताई गई है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण ही मौसम में ये बदलाव हुआ है.
आंधी तूफान में कई झुग्गी झोपड़ी गिर गए
आज सीवान में तेज आंधी और तूफान ने अहले सुबह लोगों को जगा कर रख दिया. नींद में लोग सोए अचानक से जाग गए. हालांकि इस तेज आंधी, तूफान और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, कई झुग्गी झोपड़ी आंधी तूफान में गिर भी गए हैं. तस्वीरें में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे तेज आंधी और तूफान ने लोगों के घरों को बर्बाद कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- बदलते मौसम के चलते ये अलर्ट किया जारी
- 26 मई तक बिहार के कई इलाकों में अलर्ट जारी
- आंधी तूफान में कई झुग्गी झोपड़ी गिर गए
Source : News State Bihar Jharkhand