बिहार में जब से नई सरकार बनी है. केंद्रीय जांच एजेंसियों का लगातार छापा पड़ रहा है. जहां सबसे पहले RJD पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. जिसको लेकर मौजूदा सरकार के मंत्रियों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था और इसे एक साजिश करार दिया था. वहीं, आज फुलवारीशरीफ आतंकी पाठशाला मामले में एनआइए ने बिहार में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बिहार के पांच शहरों के 32 ठिकानों पर एनआइए की टीम ने एक साथ छापेमारी की. PFI सदस्यों से मिले दस्तावेज के आधार पर यह छापेमारी की गई.
NIA के इस कार्रवाई पर जदयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बिहार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जांच के नाम पर किसी खास वर्ग को टारगेट करना उचित नहीं है. केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्र सरकार का खिलौना बन गई है. केंद्र सरकार जांच एजेंसी का उपयोग डराने -धमकाने के लिए कर रही है. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर किसी व्यक्ति का देश विरोधी कामों में संलिप्तता हो ,और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होती है तो राज्य सरकार उसका स्वागत करती है .
वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बेजीपी नेता का दौरा किसी क्षेत्र के विकास के लिए नहीं होता है. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए होता है. अमित शाह का सीमंचाल का दौरा ध्रुवीकरण के लिए हो रहा है.
Source : News Nation Bureau