Advertisment

लालू की बेटी मीसा भारती बीजेपी के इस मंत्री का काटना चाहती थी हाथ, जानें क्यों

पटना के ब्रिकम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने कहा,'हम लोग उनकी (रामकृपाल) बहुत इज्जत करते थे. लेकिन जब सुना की वो बीजेपी के साथ जा रहे हैं उस दिन मुझे बहुत गुस्सा आया.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लालू की बेटी मीसा भारती बीजेपी के इस मंत्री का काटना चाहती थी हाथ, जानें क्यों

मीसा भारती और रामकृपाल यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने रामकृपाल यादव (Ram kripal Yadav) को लेकर विवादित बयान दिया है. मीसा भारती ने कहा कि जब मैंने सुना की रामकृपाल यादव बीजेपी ज्वॉइन करने वाले है तो मुझे ऐसा लगा कि मैं उनके हाथ काट दूं.

पटना के ब्रिकम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने कहा,'हम लोग उनकी (रामकृपाल) बहुत इज्जत करते थे. लेकिन जब सुना की वो बीजेपी के साथ जा रहे हैं उस दिन मुझे बहुत गुस्सा आया.'

मीसा ने आगे कहा, 'वह (राम कृपाल यादव) जिस दिन सुशील मोदी के साथ हाथ पकड़कर खड़े थे, मुझे अंदर से इतनी ईर्ष्या हुई कि इस इंसान की उसी कुट्टी काटने वाले गंडासे से हाथ काट दें.'

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली ने राफेल डील में दाम बढ़ने की खबर को 'बकवास अंकगणित' बताया, रिपोर्ट को किया खारिज

बता दें कि बीजेपी के साथ जाने से पहले रामकृपाल यादव आरजेडी के कद्दावर नेता हुआ करते थे. 2014 में आरजेडी का साथ छोड़कर उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया. मीसा भारती को पाटलीपुत्र सीट से हराकर लोकसभा पहुंचे. ऐसा माना जाता है कि रामकृपाल यादव ने आरजेडी मीसा भारती की वजह से ही छोड़ा था. मीसा भारती रामकृपाल यादव की सीट पाटलीपुत्र से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन रामकृपाल यादव अपनी सीट देने के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से उन्होंने आरजेडी छोड़ बीजेपी के साथ खड़े हो गए और अपनी सीट से चुनाव लड़कर मीसा को हराया. 

हालांकि इस बार मीसा भारती इस सीट से जीत का दावा करती नजर आ रही हैं. मीसा भारती ने कहा कि वो इस बार वहां से जीतेंगी. 2014 में उनके पास तैयारी का वक्त नहीं था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

Source : News Nation Bureau

BJP RJD Misa Bharti Ram Kripal Yadav loksabha election 2019 lalu daughter misa bharti
Advertisment
Advertisment
Advertisment