मशहूर व्यंग्य गायक नेहा राठौर के साथ कैमूर-भभूआ में एक ट्रक ड्राइवर द्वारा बद्तमीजी किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, ट्रक चालक द्वारा पहले तो उनकी कार में टक्कर मारी जाती है और जब नेहा राठौर द्वारा विरोध किया जाता है तो उनके साथ बद्तमीजी व गाली-गलौच ट्रक चालक द्वारा की जाती है. मामले में नेहा राठौर द्वारा थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है. अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है. छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.'
अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है.
छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.@bihar_police @_Sudhaker_singh pic.twitter.com/Ccbchjchx2— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 9, 2023
ये भी पढ़ें-'बिहार में का बा' गाने की सिंगर नेहा सिंह राठौर बनीं सोशल मीडिया स्टार
नेहा के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद क्षतिपूर्ति की मांग करने पर उनके साथ ट्रक मालिक के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. उन्होंने अपने ट्वीट में बिहार पुलिस और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह को भी टैग किया है. दूसरी तरफ, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर सुधाकर सिंह ने नेहा राठौर से बात कर उनका हालचाल जाना. सुधाकर सिंह ने कहा कि मैंने नेहा सिंह राठौर को फोन किया था और उनका कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने बताया कि उन्हें चोट नहीं आई है सिर्फ कार को नुकसान पहुंचा है. सुधाकर सिंह ने कहा कि ट्रक मालिक द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता के मामले में प्रशासन से बात की है और ट्रक को जल्द ही पकड़ने के लिए कहा है.
'का बा' गाने से फेमस हुई हैं नेहा राठौर
युवाओं की बेरोजागरी हो या बिहार चुनाव के मुद्दे सभी पर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने गाने गाए हैं. बीते दिनों मनोज बाजपेयी का एक भोजपुरी रैप काफी फेमस हुआ था, उसका नाम था मुंबई में का बा? इस गाने का एक दूसरा वर्जन नेहा ने बनाया जिनका नाम है बिहार में का बा.
नेहा ने इससे पहले कोरोना महामारी की शुरुआत में जब महानगरों से लाखों मजदूरों का पलायन शुरू हुआ था, तब भी नेहा ने उनके हाल पर गाना बनाया था. नेहा ने अपने गीत के जरिए मजदूरों का दुख दिखाया था. नेहा के गाने अन्य भोजपुरी गानों से अलग हैं. बिहरा के कैमूर जिले की रहने वाली नेहा सिंह राठौर ने बेरोजगारी पर भी गाया था. यह गाना सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर काफी वायरल हुआ था. नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी भी गाना वायरल करने की नियत से नहीं गाया. वो सिर्फ लोगों की आवाज बनना चाहती थीं.
HIGHLIGHTS
- नेहा राठौर की कार का एक्सीडेंट
- ट्रक ने नेहा की कार को मारी टक्कर
- क्षतिपूर्ति मांगने पर नेहा के साथ की गाली-गलौच
Source : News State Bihar Jharkhand