समस्तीपुर के बंगरा इलाके के सेवा सदन से कोठिया चौक होते हुए बंगरा घाट तक सड़क बना रही एजेंसी सोना यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों के कैंप पर बदमाशों ने बमबाजी की. इस दौरान बदमाशों ने जहां बम फेंककर दहशत फैलाई. वहीं, रंगदारी की भी मांग की है. इस मामले में एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दी है. वहीं, वारदात की जानकारी के बाद बंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सड़क बना रहे मजदूरों के कैंप पर फेंका बम
एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि रात 2:30 बजे 15-20 की संख्या में बदमाश आए थे. बदमाशों ने पहले मारपीट करते हुए मजदूरों के कैंप को खुलवाने का प्रयास किया. जब मजदूरों ने उनसे मुकाबला किया और कैंप नहीं खोला तो रंगदारी की बात करते हुए मकान की खिड़कियों पर बम फेंक दिया.
बम फेंकने वाले बदमाशों की तलाश जारी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से बम के अवशेष बरामद किए हैं. वहीं, बमबाजी के निशान भी पुलिस को मिले हैं. इस वारदात के बाद से मजदूरों में डर का माहौल है. वो लोग काम पर जाने से भी डर रहे हैं. वहीं, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह भी जानकारी दी है कि पूर्व में भी इस तरह की वारदात हुई थी. बेगूसराय में कार्य एजेंसी के दो मजदूरों की हत्या रंगदारी के लिए कर दी गई थी. वहीं, बंगरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि एजेंसी की तरफ से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बम फेंकने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- करीब 15-20 बदमाशों ने कैंप पर फेंके बम
- बंगरा इलाके में वारदात, जांच में जुटी पुलिस
- बम फेंकने वाले बदमाशों की तलाश जारी
Source : News State Bihar Jharkhand