राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान 2 बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई है. वारदात में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं, फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मी की पहचान रामअवतार सिपाही के रूप में हुई है. वहीं, वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
एक दिन पहले एसएसपी ने की थी क्राइम मीटिंग
बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाकर ऐसे समय क्राइम किया गया जब जिले के एसएसपी यानि पटना के एसएसपी एक दिन पहले यानि 19 मई को क्राइम मीटिंग किए थे. अपराधिक मामलों की समीक्षा के लिए पटना एसएसपी द्वारा मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग में सभी थानों के थानाध्यक्ष व अनुमंडल अधिकारी मौजूद थे. लेकिन अगले ही दिन पटना पुलिस की मीटिंग की बदमाशों ने पुलिस पर ही हमला करके हवा निकाल दी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बिहार की राजधानी पटना में खाकी सुरक्षित नहीं रह गई है. ऐसे में आम आदमी को सुरक्षा देने का दावा करने वाली पटना पुलिस कैसे लोगों को सुरक्षा देगी, इस पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
HIGHLIGHTS
- राजधानी में बेखौफ बदमाश
- दो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई
- वाहन चेकिंग के दौरान चलाई गोली
- वारदात में दो पुलिसकर्मी घायल
Source : News State Bihar Jharkhand