मुजफ्फरपुर में बदमाशों  का कहर, गार्ड की गोली मारकर हत्या

अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी मामले में नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
murder

पुलिस मामले की जांच में जुटी है( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

मुजफ्फरपुर जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में एक नाइट गार्ड की बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर  रामजी प्रसाद के नाइट गार्ड की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. गार्ड के सिर में बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई. मौके पर ही गार्ड की मौत हो गई. मामला मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट का है. जानकारी के मुताबिक, संगम घाट स्थित एक निर्माणाधीन साइट पर प्राइवेट गार्ड की तैनाती की गई थी. बदमाशों द्वारा गार्ड को  गोली मार दी गई और वहां से फरार गए. बाद में जब मजदूर साइट  पह पहुंचे तो गार्ड का शरीर खून से लथपथ हालत में मिला.

आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

गार्ड को आनन फानन में एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है. डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि ये बात भी सामने आई है कि साइट पर दो गार्डों की तैनाती की गई थी. वारदात के बाद से एक गार्ड फरार चल रहा है. फरार गार्ड का पता पुलिस लगाने में जुटी है और साइल मालिक से भी भी सम्पर्क करे का प्रयास किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-World Labour Day: सीएम नीतीश, लालू, तेजस्वी, विजय सिन्हा समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रमिकों को बधाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

वारदात की जानकारी मिलने पर DIU की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. साइट पर एक करकट और ईट की दीवार बनाकर कमरे की तरह बनाया गया था. साइट के बगल में तिरपाल लगाया हुआ था और  बिस्तर पर गार्ड का शव पड़ा था. बिस्तर और कपड़े खून से सने थे. वहीं, दीवाल के पास एक कुदाल मिली है, जिसपर खून के छींटे हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस कुछ खुलकर नहीं बोल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट: चंद्रमणि कुमार

HIGHLIGHTS

  • सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या
  • बदमाशों ने सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
  • अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट का मामला
  • साथी गार्ड फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

muzaffarpur-news muzaffarpur crime news Muzaffarpur latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment