राजस्थान के बाड़मेर में एक बार फिर कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी सामने आई है। बाड़मेर में एनएच 15 पर गाय से भरे 5 ट्रकों को रुकवाकर इन गोरक्षकों ने इन गाड़ियों के ड्राइवरों से मारपीट की जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक ना सिर्फ गोरक्षकों ने गाय से भरे ट्रक के ड्राइवरों से मारपीट की बल्कि कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए और एक ट्रक को आग भी लगा दी।
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक गाय से भरे ये ट्रक तमिलनाडु जा रहे थे और इसपर तमिलनाडु सरकार की ऑन गवर्मेंट ड्यूटी वाल स्टीकर भी लगा हुआ था। कथित गोरक्षकों की जब ट्रक ड्राइवर की पिटाई से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने एनएच 15 पर जाम भी लगा दिया। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वहां लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को मंदसौर दौरे की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने मांगा शिवराज सरकार का इस्तीफा
गोरक्षक गाय की तश्करी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे जबकि वहां के स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि गायों को ले जाने के लिए कानूनी तौर पर इजाजत ली गई थी।
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ
HIGHLIGHTS
- बाड़मेर में फिर दिखी गौरक्षकों की गुंडागर्दी
- गाय से भरे ट्रक के ड्राइवर्स को बुरी तरह पीटा
Source : News Nation Bureau