करोड़ों की लागत से बना मॉडल अस्पताल महज एक मजाक बनकर रह गया है. बता दें कि 2 फरवरी, 2023 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया था. विधिवत उदघाटन के बावजूद 27 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मॉडल अस्पताल में ताला जड़ा हुआ है. मरीज व मरीज के परिजनों के लिए मॉडल अस्पताल तक पहुंचने का कोई अप्रोच नहीं और ना ही करोड़ों की लागत से बने मॉडल अस्पताल में बिजली की सुविधा मुहैया कराई गई है. स्थानीय लोगों में डर है कि कहीं न कहीं ओवरब्रिज की तरह इस मॉडल अस्पताल का भी तो हश्र वहीं नहीं होगा. मौजूदा स्तिथि में मॉडल अस्पताल उद्घाटन के बाद खुलने के इंतजार में कोशी वासी जोह बाट रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बेटी जन्म देने पर महिला को मिली तलाक की सजा, फोन पर पति ने सुनाया फैसला
सीएम ने किया था उद्घाटन, अभी तक लगा है ताला
वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का है कि जेनसेट और बिजली कनेक्शन समेत कई चीजों की सुविधा नहीं होने की वजह से अस्पताल का उद्घाटन तो हो गया लेकिन उसे चालू नहीं किया जा सका. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बहुत जल्द मॉडल अस्पताल चालू किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों को दिलासा दिया जा रहा है. आप इसी से क्यास लगा सकतें हैं कि सूबे के मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बावजूद मॉडल अस्पताल में आज तक जड़ा ताला कोसी वासियों के मन में एक बड़ा संदेह पैदा कर रहा है. कहीं उनके साथ एक फिर एक बार उद्घाटन के नाम पर ठगी तो नहीं किया गया.
अस्पताल के उद्घाटन को बीत चुके हैं 27 दिन
बता दें कि 27 दिन बीत चुके हैं और ग्रामीण वासियों को महज आश्वासन ही दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के द्वारा मॉडल अस्पताल के उद्घाटन का अभी तक ताला जड़ा है, जिससे करोड़ों की लागत से अभी 100 बेड का बना मॉडल अस्पताल बिरान पड़ा हुआ है. मॉडल अस्पताल में अभी आउटडोर, इमरजेंसी सहित अन्य विभागों को शिफ्ट कर काम शुरू करवाना है. वहीं कोसी वासियों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री ने खुद यहां आकर उद्घाटन किया तो अस्पताल में कामकाज शुरू हो जाना चाहिए, लेकिन जिला स्वास्थ विभाग उदासीन बने हुए हैं.
उम्मीद में बैठे हैं ग्रामीण
करोड़ों के मॉडल अस्पताल का लाभ कोसी के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. बहरहाल, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने ईमानदारी से न्यूज स्टेट, बिहार झारखंड को इतना तो जरूर कह दिया कि एक जेनरेटर और अप्रोच पथ को लेकर मॉडल अस्पताल उद्घाटन के बाद से बंद पड़ा है. बहुत जल्द बंद पड़े मॉडल अस्पताल की खुलने की बात कह रहें हैं. हालात देखने से लगता नंही कि जल्द मॉडल अस्पताल की बंद ताले खुलेंगे और कोसी वासियों का सपना पूरा होगा.
HIGHLIGHTS
- करोड़ों की लागत से बना मॉडल अस्पताल बन गया मजाक
- CM नीतीश ने किया था उद्घाटन
- अस्पताल के उद्घाटन को बीच चुके हैं 27 दिन
- अभी तक हॉस्पिटल में लगा हुआ है ताला
Source : News State Bihar Jharkhand