बिहार में राजपूत समुदाय को लेकर नीरज बबलू ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है उनका प्लान

नीरज बबलू ने कहा, ''यह सही है कि राजपूत को मंत्री नहीं बनाया गया है, लेकिन बीजेपी में सभी जातियों को सम्मान मिलता है और राजपूतों का सम्मान बीजेपी में ही सुरक्षित है. 2025 के चुनाव के पहले राजपूत को सम्मान मिलेगा.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
neeraj bablu

मंत्री नीरज बबलू( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Neeraj Bablu On Rajput Not Became Minister: 2024 के चुनाव खत्म होने के बाद केंद्र की सरकार में बिहार से 8 मंत्रियों का चयन किया गया है. इनमें स्वर्ण जाति से दो भूमिहार, एक ब्राह्मण, दो अतिपिछड़ा, एक पिछड़ा, और दो दलित शामिल हैं. हालांकि, इस सूची में राजपूत जाति को जगह नहीं मिली, जो बिहार में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और सामाजिक घटक है. इस पर बिहार सरकार के बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने राजपूत समुदाय को निराश न होने की सलाह दी है. वहीं दूसरी तरफ अब बिहार  लोगों की नजर आगामी उपचुनावों पर भी टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने चंद्रबाबू नायडू को किया फोन, क्या फिर होने वाला है बड़ा उलटफेर?

राजपूत समुदाय को सम्मान की आवश्यकता

आपको बता दें कि मंत्री नीरज बबलू ने कहा, ''यह सही है कि राजपूत को मंत्री नहीं बनाया गया है, लेकिन बीजेपी में सभी जातियों को सम्मान मिलता है और राजपूतों का सम्मान बीजेपी में ही सुरक्षित है. 2025 के चुनाव के पहले राजपूत को सम्मान मिलेगा.'' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा में राजपूत समुदाय के किसी सदस्य को भेजने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा. उनके अनुसार, 'राजपूत समुदाय को हताश होने की जरूरत नहीं है, उन्हें उचित सम्मान मिलेगा.'

राजपूत समुदाय की नाराजगी

बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने भले ही राजपूत समुदाय को हताश न होने की सलाह दी हो, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि राजपूत समुदाय का एक तबका नाराज है. बिहार न्याय मंच के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से किसी राजपूत सांसद को शामिल न करने की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि 'बिहार में राजपूत समाज के साथ ऐसा बर्ताव और छलावा क्यों?'

राज्यसभा में राजपूत समुदाय की संभावनाएं

इसके साथ ही आपको बता दें कि नवादा लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने चुनाव जीता था. वह 2020 में राज्यसभा सांसद बने थे और उनका कार्यकाल अभी 2 साल बचा हुआ है. ऐसे में राज्यसभा में उपचुनाव होने हैं. इस पर मंत्री नीरज बबलू ने संकेत दिया कि राजपूत समुदाय से किसी व्यक्ति को राज्यसभा में भेजा जा सकता है. बीजेपी इस कमी को भरने का प्रयास करेगी और राजपूत समुदाय को सम्मान देने की पूरी कोशिश करेगी.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में राजपूत समुदाय को लेकर नीरज बबलू ने किया बड़ा ऐलान
  • जानें 2025 के चुनाव में क्या है उनका प्लान
  • राज्यसभा में राजपूत समुदाय की संभावनाएं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News PM Narendra Modi hindi news CM Nitish Kumar Modi Government Patna News Breaking news Narendra Modi Government Neeraj Bablu BJP MLA Neeraj Bablu Minister Neeraj Bablu
Advertisment
Advertisment
Advertisment