Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर से मानसून हुआ सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
rain

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों तक ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. वहीं, मौसम विभाग में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. मानसून दोबारा सक्रिय होने से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है. पूर्णिया जिले में भी भारी बारिश हो रही है. वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बार सूबे में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है. 

सामान्य से कम बारिश

आपको बता दें कि राज्य में सर्वाधिक बारिश मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 131.2 मिमी दर्ज की गई. वहीं, पटना में 52 मिमी बारिश हुई है. वहीं, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज और वैशाली में भी भारी बारिश के आसार हैं. अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे आ गया है. सूबे में सामान्य से 43 फीसदी कम बारिश हुई है. एक जून से सात अगस्त तक राज्य में 560.4 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन मात्र 320.3 मिमी बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: पूर्णिया के किसान का गजब कारनामा, अपने खेत में उगाए ये अनोखे फल

हल्की बारिश होने से किसानों में खुशी

आपको बता दें कि कल से हल्की बारिश होने से बांका जिले की किसानों की चेहरे खुशियां लौटी है, लेकिन अभी किसानों को और बारिश की जरुरत है. जिले में ज्यादा बारिश न होने के चलते अभी तक धान की रोपनी नहीं हो पाई है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है और किसान प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, बिहार में सुखाड़ की आहट से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है. धान की खेती करने वाले किसान अब तक धान की फसल की रोपनी नहीं कर पाए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार में एक बार फिर से मॉनसून हुआ सक्रिय
  • प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • अगले दो दिनों तक ज्यादातर हिस्सों में होगी बारिश
  • मौसम विभाग में वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Weather Update Monsoon in Bihar rain in Bihar Bihar Weather Today Bihar Heavy Rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment