बिहार में मानसून (Monsoon In Bihar) ने इस बार समय से पहले एंट्री की है. मौसम विभाग के जानकारों को उम्मीद है कि अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में जबर्दस्त बारिश (Rain Forecast) होगी. इससे पहले पटना में पिछले दो दिनों में 27.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. सोमवार को मानसून ने पूरे बिहार को अपनी चपेट में ले लिया. सोमवार को पटना के अलावा जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, सारण, बक्सर, भभुआ औरंगाबाद, रोहतास के अलावा पश्चिम चंपारण, सीवान और गोपालगंज में भी पहली बारिश हुई. मानसून के आगमन के बाद पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों यानी 48 घंटे तक पूरे बिहार में जोरदार बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बर्दाश्त नहीं कर पाईं सदमा, तोड़ा दम
समय से मानसून आने पर किसानों को भी फायदा होने की उम्मीद है. कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने समय से पहले मानसून आने को लेकर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, कई वर्षों बाद इस साल 15 जून को राज्य में मानसून की बारिश हुई है. यह राज्य के किसानों के लिए हर्ष की बात है. पिछले कई सालों में बिहार अल्पवृष्टि, अतिवृष्टि, बाढ़ आदि की समस्या से जूझता रहा है. ऐसे में पूरे राज्य में समय पर बारिश होना वरदान से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें : बिहार में 6 जुलाई को होंगे विधान परिषद के चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने जारी की अधिसूचना
जबर्दस्त बारिश के बीच पटना में बाढ़ के हालात न बने, प्रशासन इसके लिए तैयारी भी कर रहा है. पटना के डीएम ने शहर के सभी 39 पंप हाउसों को समय से चलाने के साथ ही आउटफॉल नालों और मैनहोल की भी अविलंब सफाई के लिए कई टीमें बनाई हैं. आपको याद ही होगा कि पिछले साल बारिश में पटना के अधिकांश हिस्से काफी दिनों तक डूबे रहे थे. मंत्रियों के आवास तक में बाढ़ का पानी घुस गया था.
Source : News Nation Bureau