Advertisment

Monsoon session of Bihar Legislatur: आज से मानसूत्र सत्र शुरू, सरकार को इन मुद्दों पर घेर सकती है विपक्ष

आज से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वहीं, यह सत्र हंगामेदार हो सकता है. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  10

आज से मानसूत्र सत्र शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Monsoon session of Bihar Legislatur: सोमवार से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. यह मानसून सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इसे लेकर एक तरफ सत्तापक्ष मजबूती से तैयार है तो दूसरी तरफ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष राज्य सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है. विपक्ष हाल ही में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले को लेकर कानून व्यवस्था, नीट पेपर लीक और प्रदेश में लगातार पुल गिरने के मामले को विधानमंडल में उठा सकती है. वहीं, इस सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके साथ ही कई विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं. 

5 दिनों तक चलेगा बिहार का मानसून सत्र

वहीं, सत्र के शुरू होते ही अनिगांव और रूपौली में हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी. बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में अगिगांव से सीपीआई (एमएल) के शिव प्रकाश रंजन और रूपौली से निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत हासिल की है. वहीं, 20 जुलाई को बिहार में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर इंडिया एलांयस ने विरोध प्रदर्शन किया. 15 जुलाई को दरभंगा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें- मांझी ने फिर याद दिलाया लालू राज में क्या था बिहार का हाल, सियासत तेज

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

वहीं, पिछले दो महीने में प्रदेशभर से एक के बाद एक पुल गिरने के करीब 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिसे विपक्ष एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना सकती है. वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा था कि यहां बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता है. जिस पर विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए थे. इसे भी मुद्दा बनाया जा सकता है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • आज से शुरू होगा बिहार का मानसून सत्र
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश 
  • सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

Source : News Nation Bureau

Bihar News Nitish Kumar NDA INDIA Alliance Tejashwi yadav Bihar Monsoon Satra Monsoon session of Bihar Legislature
Advertisment
Advertisment