बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, औरंगाबाद में RJD के पूर्व विधायक की गाड़ी में लगाई आग

बिहार के औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सत्ताधारी आरजेडी के पूर्व विधायक की गाड़ी को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. बता दें कि जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crime

अपराधियों के हौसले बुलंद( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सत्ताधारी आरजेडी के पूर्व विधायक की गाड़ी को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. बता दें कि जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व राजद विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो गाड़ी नगर थाना क्षेत्र के बाइपास के पास खड़ी थी. 

आपको बता दें कि इस घटना के बाद आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने बोलेरो में आग लगा दी, जिसके बाद गाड़ी जलकर खाक हो गई. कार में आग लगने की सूचना पर पहुंचे विधायक के बेटे ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. वहीं बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बेचेंगे बोरा, शिक्षा विभाग ने दिया नया टास्क

इसके साथ ही आपको बता दें कि, स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेश मेहता की यह पुरानी बोलेरो ज्यादातर समय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास खड़ी रहती थी. इसके साथ ही वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और आशंका है कि इन्हीं असामाजिक तत्वों में से किसी ने गाड़ी में आग लगाई है. वहीं घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: भागलपुर में खिले किसानों के चेहरे, बारिश के बाद धान की रोपनी हुई शुरू

यह भी पढ़ें: पिता ने मांगा दहेज तो बेटे ने किया विरोध, फिर हुई अनोखी शादी

HIGHLIGHTS

  • बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • औरंगाबाद में RJD के पूर्व विधायक की गाड़ी में लगाई आग
  • बिहार के इलाके में मचा हडंकप 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Aurangabad News Bihar Today News Bihar News Bihar Breaking Aurangabad Police Aurangabad Crime aurangabad new name
Advertisment
Advertisment
Advertisment