सुपौल में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. यहां लूट के दौरान व्यापारी को गोली मारी है, जिसके बाद घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार 8 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना भपटियाही थाना के NH-57 पर हुई है. यहां बंगाल के नदिया का रहने वाला व्यापारी मुर्गे से लदे पिकअप को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान उसके साथ दो अन्य लोग भी थे. बदमाशों ने पहले हथियार दिखाकर पिकअप को रुकवाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पिकअप को लूट लिया और गाड़ी के चालक को सिर में गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
लूट के दौरान व्यापारी को मारी गोली
वहीं, इस वारदात में चालक और खलासी दोनों घायल हुए थे. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था. दरभंगा में खलासी का तो इलाज जारी है, लेकिन ड्राइवर की मौत हो गई है. भपटियाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने कई जगहों पर नाकेबंदी लगवाई है तो कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है.
8 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
मामले का जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एनएच 57 पर हथियारों के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस दौरान विरोध करने पर चालक के सिर में गोली भी मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो हई है. आरोपी मुर्गों से लदा पिकअप लेकर फरार हो गए, लेकिन ज्यादा दूर नहीं भाग पाए. पिकअप आधा किलोमीटर दूर जाकर पलट गई. इस दौरान कई मुर्गों की भी सड़क पर मौत हो गई.
HIGHLIGHTS
- सुपौल में बदमाशों के हौसले बुलंद
- लूट के दौरान व्यापारी को मारी गोली
- घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत
- 8 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
- मुजफ्फरपुर से बंगाल जा रहा था व्यापारी
Source : News State Bihar Jharkhand