मधुबनी में मां की ममता हुई शर्मसार, नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका
मां की चरणों में स्वर्ग होता है, लेकिन इस कलयुग में हर कहावत ही उलटी पड़ जा रही है. जहां एक मां ने अपनी ही नवजात बच्ची को झाड़ी में फेंका दिया. जब बच्ची की रोने की आवाज लोगों ने सुनी तो उसे झाड़ियों से बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
मधुबनी में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कहते है कि मां दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है. जो हमारे लिए अपने आप को भी निछावर कर देती है. हमारी हर बात बिना बोले समझ जाती है. मां की चरणों में स्वर्ग होता है, लेकिन इस कलयुग में हर कहावत ही उलटी पड़ जा रही है. जहां एक मां ने अपनी ही नवजात बच्ची को झाड़ी में फेंका दिया. जब बच्ची की रोने की आवाज लोगों ने सुनी तो उसे झाड़ियों से बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका
सरकार जहां लड़कियों को लेकर कई योजनाएं चला रही है. साथ ही समाज को जागरूक भी किया जा रहा है कि बेटियों को बोझ ना समझें लेकिन उसके बाद भी कई लोग बेटियों को बोझ समझते हैं और उसे पैदा होते ही या तो मार देते हैं या फिर फेंक देते हैं. कुछ ऐसा ही मधुबनी जिले में देखने को मिला है. जहां झाड़ियों में एक नवजात बच्ची कपड़े में लपटे हुए लोगों को मिली है. जिसे देख सभी की आंखे नम हो गई कि कोई भी मां अपनी ही बच्ची की साथ ऐसा कैसे कर सकती है.
युवक ने मासूम को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के इसराइन पुल के पास की है. जहां निर्दयी मां बाप ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. अपनी ही नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर झाड़ी में फेंक दिया था. जब सुबह एक युवक मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था तब ही उसे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जब युवक अशोक मंडल ने देखा तो वहां एक बच्ची पड़ी थी. जिसे युवक ने मानवता का परिचय देते हुए मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बच्ची का उपचार किया जिसके बाद अब बच्ची स्वस्थ्य है.
वहीं, सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल में पहुंची. जिसके बाद बच्ची को अस्प्ताल से लाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. समिति ने नवजात को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में रखने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ नवजात को फेंकने को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं, कई निःसंतान दम्पति बच्ची को गोद लेने के लिए भी तैयार हैं.
HIGHLIGHTS
मां ने अपनी ही नवजात बच्ची को झाड़ी में फेंका दिया
युवक ने मासूम को अस्पताल में कराया भर्ती
नवजात को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में रखने का दिया गया आदेश