Advertisment

किसानों को 10 रुपये में मिल रहे हैं आम और कई अन्य पौधे, बस करना होगा ये काम

बिहार के पूर्वी चंपारण पर्यावरण से किसानों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है, वहीं पूर्वी चंपारण संरक्षण और वृक्षारोपण से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. वन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर और सचल वाहन से मात्र 10 रुपये में पौधे बांटे जा रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Motihari Hindi News

10 रुपये में मिल रहे आम और कई अन्य पौधे( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के पूर्वी चंपारण पर्यावरण से किसानों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है, वहीं पूर्वी चंपारण संरक्षण और वृक्षारोपण से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है. वन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर और सचल वाहन से मात्र 10 रुपये में पौधे बांटे जा रहे हैं. इसमें चंपा, महोगनी, बेल, नींबू, आम आदि के पौधे हैं. इसके साथ ही मोतिहारी के गांधी मैदान स्थित समाहरणालय गेट पर एक स्टॉल लगाया गया है, जहां आप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पौधे खरीद सकते हैं. इसको लेकर डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि, ''किसानों की सुविधा के लिए पौधा विक्री केंद्र खोला गया है, जिससे किसानों को थोड़ी राहत है.''

इसके साथ ही आगे डीएफओ ने राजकुमार शर्मा ने बताया कि, ''छात्र अपना आईडी कार्ड दिखाकर दो से पांच पौधे मुफ्त में ले सकते हैं, वहीं अगर कोई एनजीओ या समाज सेवी संगठन चाहे तो आवेदन कर मुफ्त में पौधे ले सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि, वर्तमान में वन विभाग की नर्सरी में 4 फीट से अधिक के करीब आठ लाख पौधे बेहतर स्थिति में मौजूद हैं. किसान चाहें तो उन पौधों को खरीदकर अपनी जमीन में लगा सकते हैं. यदि इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता की आवश्यकता होगी तो वन विभाग किसानों की मदद के लिए तैयार है.''

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी

स्टॉल पर मिल रहे पौधे

इसके साथ ही आपको बता दें कि मोतिहारी समाहरणालय के गेट पर यह स्टॉल चला रहे उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि यहां प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 05 पौधे दिए जा रहे हैं. यहां उपलब्ध पौधों में से - आम, नींबू, अमरूद, आंवला, महोगनी, जामुन, चंपा, बेल, सीताफल, सागौन शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • किसानों को 10 रुपए में मिल रहे आम समेत कई पौधे 
  • छात्रों को मिलेगा मुफ्त
  • बस करना होगा छोटा सा काम

Source : News State Bihar Jharkhand

Motihari News Motihari Hindi News East Champaran News East Champaran News Today motihari latest news free plants for students East Champaran News in Hindi East Champaran City News East Champaran Local News East Champaran Hindi News East Champaran Latest N
Advertisment
Advertisment
Advertisment