मोतिहारी शराब कांड: विजय सिन्हा ने पीड़ितों से सदर अस्पताल जाकर की मुलाकात, CM नीतीश से की मुआवजे की मांग

मोतिहारी शराब कांड: विजय सिन्हा ने पीड़ितों से सदर अस्पताल जाकर की मुलाकात

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
kkk

अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात करते विजय सिन्हा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

मोतिहारी शराब कांड के पीड़ितों से आज बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के साथ मोतिहारी सदर अस्पताल में जाकर मुलाकात की. विजय सिन्हा ने जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी तबियत के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर विजय सिन्हा ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने कहा, 'मा. मुख्यमंत्री जी अपने अहंकार के चलते और कितने बिहारियों की जान लीजिएगा, कभी पीड़ित परिवार से मिलिए तब जो आपका अहंकार टूट जाए. आज पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुःख बाटा एवं उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. सरकार घटना की न्यायिक जांच व पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहैया कराए.'

बिहार पुलिस का क्या कहना है?

वहीं, दूसरी तरफ जहरीली शराब पीने की वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो चुका है. अभी भी 20 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. मोतिहारी शराब कांड में बिहार की पुलिस अपना अलग ही राग अलाप रही है. बिहार पुलिस द्वारा ट्वीटर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अभी तक 03 मृतकों का अंत्यपरीक्षण कराया जा चुका है. वेसरा के रसायनिक जाँच के उपरान्त मृत्यु के स्पष्ट कारणों की पुष्टि होगी. चिकित्सक के द्वारा प्रथमद्रष्टया जहरीले तरल ( शराब) के सेवन की संभावना व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब कांड : मोतिहारी में मृतकों की संख्या हुई 25, कई लोगों की गई आंखों की रौशनी

बिहार पुलिस के मुताबिक, 13 अन्य व्यक्तियों के मृत्यु की सूचना अन्य स्रोतों से प्राप्त हुई है किन्तु उनके परिजनों के द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिये शव की अंत्येष्टि कर दी गई. बिहार पुलिस के मुताबिक, अभी इस सम्बंध में तुरकौलिया थाना में 02, हरसिद्धि  में 01, सुगौली में 01 तथा पहाड़पुर थाना में 01 प्राथमिकी अंकित की गई है. इन काण्डों के अनुसंधान का प्रभार मद्य निषेध इकाई(CID) के द्वारा ग्रहण किया जा रहा है. अभी तक व्यापक स्तर पर अभियान चला कर लगभग 400 स्थानों पर छापेमारी कर 60 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. ALTF प्रभारी सदर, अरेराज तथा 09 चौकीदारों को निलम्बित किया गया है.

विजय सिन्हा ने क्या कहा

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश जी आपको जहरीली शराब से हुई मौतों का हिसाब देना होगा और अवैध जहरीली शराब जिले के अंदर कैसे पहुंचती है? जो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार है उसकी अवैध संपत्ति क्यों नहीं जब्त की जाती? जो आपके सत्ता में उच्च पदों पर बैठे हैं उनके परिवार के लोग इस तरह कं धंधे में लगे हुए हैं. इसकी न्यायिक जांच कराइए. उच्च स्तरीय जांच कराइए. सिटिंग जज से मामले की जांच कराइए. उन्होंने आगे कहा कि आप मामले की न्यायिक जांच से क्यों भागते हैं? सिटिंग जज से मामले की जांच कराइएगा तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी. आपकी नीयत में खोट है और इसलिए शराबबंदी नीति कभी भी सफल नहीं होगी.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने पीड़ितों से अस्पताल में जाकर की मुलाकात
  • पीड़ित के परिजनों से भी सिन्हा ने की मुलाकात
  • सीएम नीतीश कुमार से मुआवजा देने की अपील की
  • नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Vijay sinha CM Nitish Motihari Hooch Tragedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment