Motihari News: नवजात का जन्म लेते ही हुआ अपहरण, खाकी ने 24 घंटे में किया बरामद

शनिवार को अहले सुबह पूर्वी चम्पारण के चकिया अनुमंडल अस्पताल से नवजात की चोरी मां बेटी ने मिलकर कर लिया था.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
kidnapping

नवजात को बरामद करने के बाद दुलारती महिला पुलिस अफसर( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

पुर्वी चम्पारण में नवजात की चोरी की घटना होने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कर दिया है. अपहरण कांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाते हुए नवजात को बरामद कर लिया और नवजात का अपहरण करने वाले दो आरोपित महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. आरोपित महिलाएं मां बेटी है. मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को अहले सुबह पूर्वी चम्पारण के चकिया अनुमंडल अस्पताल से नवजात की चोरी मां बेटी ने मिलकर कर लिया था. इस दौरान अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बन्द मिले थे. सीसीटीवी कैमरों के बंद होने की वजह से पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और नवजात को मधुबन थाना का जोगौलिया पंचायत के गुलाब खां टोला से बरामद किया है. साथ ही चोरी करने वाली मां बेटी को गिरफ्तार किया है.

मौका मिलते ही नवजात को लेकर फरार हुई आरोपी मां-बेटी

बता दें कि गुरुवार की शाम प्रसव पीडा से परेशान पीपरा थाना के भेरखिया गांव निवासी कमलेश राम ने अपनी पत्नी गायत्री देवी को चकिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गायत्री देवी ने शाम के पौने पांच बजे बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में डॉक्टर की देख रेख में छोड पूरा परिवार गांव भेरखिया चला गया था. साथ में कमलेश राम की मां थी, जो बच्ची और गायत्री की देख रेख कर रही थी. इस बीच मां बेटी कमलेश की मां सोना देवी को अकेला देख उसे परेशान करने की नियत से पहले कपडे फेंकने लगी, फिर साथ में बैठकर बातचीत करने लगी. इसी बीच सोना देवी के आंख झपकते ही नवजात को लेकर फरार हो गयी थीं.

ये भी पढ़ें-पूर्व MP मोनाजिर हसन का JDU से इस्तीफा, लगाया ये गंभीर आरोप

थाने में दी गई तहरीर

नींद खुलने पर नवजात के नहीं रहने पर खोज और हंगामा शुरु हुआ. अस्पताल प्रबंधन भी हरकत में आया और कमलेश के आवेदन को चकिया अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक ने चकिया थाना पुलिस को भेजते हुए जांच करने का अनुरोध किया. पुलिस ने जांच शुरु की और जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल के प्रसव पीडित मरीजों के वार्ड चार के सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे थे. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए घटना के महज 24 घन्टे के अन्दर नवजात को बरामद किया है.

publive-image

आरोपित मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

आरोपित मां-बेटी भी गिरफ्तार

नवजात की चोरी करने वाली मां बेटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी रौशन खातून ने कहा कि कमलेश की मां सोना देवी ने ही उसे नवजात को दिया था. जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है. पुलिस को मिली सफलता से चकिया थाना में खुशी का माहौल दिखा. महिला पुलिस अधिकारी नवजात को प्यार दुलार करते देखी गयी. यह पुलिस के बडी चुनौती थी, क्योंकि चोरी गये नवजात कुछ भी बोल या बता नहीं पाता तो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को बन्द कर चोरी की घटना को छुपाने का पयास किया गया था. पुलिस को मिली सफलता ने सब के चेहरे पर खुशी ला दी है.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार

HIGHLIGHTS

  • नवजात बच्चे का मां-बेटी ने किया अपहरण
  • अस्पताल में जन्म लेते ही कर लिया अपहरण
  • पुलिस ने 24 घंटे में नवजात को किया बरामद
  • दोनों आरोपित मां-बेटी को किया गिरफ्तार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Motihari News Motihari Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment