मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. मोहन यादव के दौरे को लेकर पटना में कई जगहों पर उनके पोस्टर लगाए गए थे. एमपी का सीएम बनने के बाद पहली बार मोहन यादव बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के हिसाब से इस दौरे को अहम बताया जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञ की मानें तो यादव वोटर्स को लुभाने के लिए मोहन यादव का यह दौरा महत्वपूर्ण है, जो आरजेडी की टेंशन बढ़ा सकता है. बिहार में यादव करीब 14 फीसदी है, जो किसी भी चुनाव के नतीजों में अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं, बीजेपी इस दौरे को राजनीतिक दौरा बताने से इंकार कर रही है.
बिहार वासियों को मोहन यादव ने किया प्रणाम
मोहन यादव को पटना सुबह 11 बजे पहुंचना था, लेकिन वह 1.30 बजे के करीब पटना पहुंचे. जिसके बाद पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम में पूरे बिहार से यादव समाज के लोग हिस्सा लेने आए हैं. सीएम मोहन यादव ने इस दौरान पहले तो बिहार बीजेपी नेताओं को धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि माता सीता के जन्मस्थली बिहार में आकर सभी को प्रणाम करता हूं.
कहा- मध्यप्रदेश और बिहार का रिश्ता बहुत पुराना
जब से प्रभु राम के जीवन में सीता आई, तब से राम का नाम और ऊंचा हुआ. हम बिहार और उत्तरप्रदेश अलग नहीं बोलते, हम भाग्यशाली हैं, जो यहां आ पाए. मध्यप्रदेश और बिहार का रिश्ता बहुत पुराना है, मैं महाकाल की नगरी उज्जैन से आता हूं. जब श्री कृष्ण ने कंस का वध किया और आज तक सत्ता की कुर्सी पर नहीं बैठे, ऐसे कोई भगवान हैं तो वो श्री कृष्ण हैं. ये हमारा स्वाभाग्य है कि कृष्ण हमारे समाज के हैं. मैं बिहार के सभी लोगों को प्रणाम करता हूं. हम अगर गोपाल कृष्ण ऐसे ही नहीं बोलते, हमारे यहां घर-घर में गाय रखते हैं, इसलिए बोलते हैं.
एक दिवसीय बिहार दौर पर मोहन यादव
जब में एमपी में शिक्षा मंत्री बना था, तो हमने वहां की शिक्षा नीति को बदला, जहां हम अपने अत्तीत को भी याद करेंगे. जहां-जहां श्री कृष्ण का चरण पड़ा है, वहां तीर्थ स्थल बनाएंगे. कार्यक्रम के बाद मोहन यादव शाम में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे और बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. बीजेपी दफ्तर के बाद पटना के इस्कॉन मंदिर भी जा सकते हैं, जिसके बाद वह एमपी के लिए रवाना हो जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- पटना पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव
- कहा- भाग्यशाली हूं, यहां आया
- माता सीता ने राम का नाम और ऊंचा किया
Source : News State Bihar Jharkhand